मध्यप्रदेश : मुख्यमंत्री चौहान से विभिन्न प्रतिनिधि मंडलों ने की भेंट

भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर के तीन दिवसीय दौरे के दौरान सोमवार को विभिन्न संगठनों, सामाजिक संस्थाओं एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मंडलों से भेंटकर उन से चर्चा की।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने विभिन्न संगठनों सामाजिक संस्थाओं एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मंडलों से व्हीआईपी सर्किट हाउस मुरार में भेंट कर उनके आवेदन लिए तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। प्रतिनिधिमंडलों से भेंट के दौरान प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रदुमन सिंह तोमर, पूर्व विधायक श्री मुन्नालाल गोयल आदि उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए बारी-बारी से सभी प्रतिनिधिमंडलों से भेंटकर उनकी समस्याओं को सुना तथा निराकरण के निर्देश दिए। इस दौरान विभिन्न प्रतिनिधि मंडलों द्वारा शहर के विकास के संबंध में महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए।