अनूपपुर- (मो.शब्बीर ब्यूरो चीफ शहडोल) शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए कटनी से बिलासपुर के बीच दैनिक एक्सप्रेस ट्रेन चलाने हेतु रेल मंत्री और रेल महाप्रबंधक बिलासपुर को पत्र लिखते हुए मांग किया है कि कटनी से उमरिया, षहडोल, अनूपपुर, पेंड्रा, बिलासपुर तक कोई भी अपडाउन दैनिक एक्सप्रेस टेªन नही है। मुम्बई, बिहार सहित अनेक राज्यों से कटनी तक कटनी-बिलासपुर मार्ग के हजारों यात्री प्रतिदिन यात्रा करते है, परन्तु कटनी से बिलासपुर तक कोई एक्सप्रेस टेªन नही होने से यात्रियों को भारी परषानी होती है। उमरिया, षहडोल, अनूपपुर, पेड्रा, जनजाति बाहुल्य क्षेत्र है, इस क्षेत्र के नागरिकों को इलाज कराने के लिए जबलपुर या नागपुर जाने के लिए निजी वाहन से यात्रा करना पडता है जिसके कारण आर्थिक रुप से असक्षम लोंग इलाज के अभाव में परषान होते है। उमरिया, षहडोल एवं अनूपपुर जिले में एसईसीएल (कोयले कि खदानें) है, इसका मुख्यालय बिलासपुर मे है। एसईसीएल में कार्यरत हजारों कर्मचारियों को मुख्यालय जाने के लिए सड़क मार्ग का उपयोग करना पडता है। शहडोल सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह के हवाले जानकारी देते हुए बताया की कटनी से उमरिया, षहडोल अनूपपुर पेंड्रा बिलासपुर से हजारों यात्रों प्रतिदिन यात्रा करेगें, जिससे रेलवे कि आय में भी वृद्धि होगी। वह क्षेत्र की जनता को इस ट्रेन के चलने से काफी राहत मिलेगी शहडोल संसदीय क्षेत्र की जन भावनाओं को देखते हुए श्रीमती हिमाद्री सिंह ने रेल मंत्री पीयूष गोयल और रेलवे विभाग के महाप्रबंधक से पत्र लिखकर कटनी से बिलासपुर तक दैनिक अपडाउन एक्सप्रेस चलाने की मांग की है।