मुख्यमंत्री से तिब्बती सभा के प्रतिनिधि मंडल की सौजन्य मुलाकात

रायपुर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां विधानसभा परिसर स्थित उनके कार्यालय कक्ष में सरगुजा जिले के मैनपाट से आए तिब्बती सभा के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात की। तिब्बती प्रतिनिधियों ने श्री बघेल को मुख्यमंत्री बनने पर बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने मुख्यमंत्री को धम्म चक्र भेंट कर सम्मानित किया। प्रतिनिधि मंडल ने तिब्बती समुदाय के लोगों को भारत में शरण देने के लिए भारत सरकार और छत्तीसगढ़ सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने मैनपाट क्षेत्र में अपने पुनर्वास से जुड़ी कुछ समस्याओं के बारे में मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। श्री बघेल ने उनके ज्ञापन पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर तिब्बती सभा मैनपाट के अध्यक्ष तामदिंग और तिब्बती को-आपरेटिव सोसाइटी के सचिव श्री तेनजिंग सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।