शहडोल – (मो.शब्बीर ब्यूरो चीफ शहडोल) आज जनपद पंचायत जयसिंहनगर के भ्रमण के दौरान कलेक्टर डॉ. सतेंद्र सिंह को जयसिंहनगर के आम जनमानस अपनी समस्याओं की जानकारी दी। कलेक्टर डॉ. सतेंद्र सिंह ने सभी शिकायतों को संबंधित विभाग के अधिकारी को निराकरण करने के निर्देश दिए। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जयसिंहनगर श्री रमेश सिंह, आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग श्री आर के श्रोती, नायब तहसीलदार जयसिंहनगर श्री रॉबिन जैन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।