कलेक्टर ने किया जनपद गोहपारू के नवीन पात्रता पर्ची सत्यापन की समीक्षा

शहडोल – (मो.शब्बीर ब्यूरो चीफ शहडोल) कलेक्टर डॉ. सतेंद्र सिंह ने आज जनपद पंचायत गोहपारू में बैठक लेकर गोहपारू के नवीन पात्रता पर्ची के सत्यापन कार्य की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में जिला आपूर्ति नियंत्रक ने बताया कि जनपद गोहपारू में 3271 नवीन पात्रता पर्ची सत्यापन का लक्ष्य है। जिसमें 1247 डीएसओ स्तर से निराकृत किए गए हैं, 58 जेएसओ स्तर पर लंबित हैं तथा 1966 ग्राम पंचायत स्तर पर नवीन पात्रता पर्ची सत्यापन का कार्य लंबित हैं।
कलेक्टर ने अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं प्रभारी जनपद सीईओ गोहपारू श्री मुद्रिका सिंह को निर्देशित किया कि सोमवार एवं मंगलवार को मुख्यालय गोहपारू में रहकर नवीन पात्रता पर्ची सत्यापन कार्य में प्रगति लाना सुनिश्चित करें तथा ग्राम पंचायतों में न्यूनतम सत्यापन का कार्य किया गया सत्यापन का कार्य किया गया है। वहां अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को एक-एक ग्राम पंचायत का लक्ष्य देकर कार्य में प्रगति लाये।
बैठक में सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग श्री आर.के. श्रोती, जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री कमलेश टांडेकर, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री मनोज लारोकर, जेएसओ श्री सनत शुक्ला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।