गोहपारू- (मो.शब्बीर ब्यूरो चीफ शहडोल ) थाना क्षेत्रांतर्गत दिनांक 04.06.2020 को ग्राम महरोई निवासी 36 वर्षीय महिला सुनीता अहिरवार के मौहार जंगल महरोई में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया। जिस पर पुलिस ने मृतिका सुनीता अहिरवार का मर्ग कायम कर जांच विवेचना में लिया। दौरान मर्ग जांच मृतिका के परिजनों के कथन लिये गये जिन्होंने अपने कथनों में बताया कि मृतिका सुनीता की शादी वर्ष 1998 में ग्राम महरोई निवासी रामलखन अहिरवार के पुत्र ईश्वरदीन अहिरवार के साथ सामाजिक रीति रिवाज के साथ हुई थी। शादी के 12 वर्ष तक मृतिका का पति मृतिका को ठीक से रखा था जिसे एक लड़की रानी अहिरवार एवं एक लड़का अजय अहिरवार पैदा हुए हैं। करीब 15 वर्ष पूर्व से मृतिका अपने पति एवं बच्चों के साथ सास ससुर से अलग रहती थी तथा 10 वर्ष पूर्व से मृतिका का पति ईश्वरदीन घरेलू बातों को लेकर मृतिका के साथ मारपीट कर शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगा था। मृतिका जब अपने मायके ग्राम चुहिरा जाया करती थी तो सारी बात अपने माता, पिता एवं भाई को बताती थी जो सामाजिक समझौता करके मृतिका को उसके ससुराल ग्राम महरोई भेज देते थे। दिनांक 04.06.2020 को मृतिका का पति उसके साथ मारपीट कर प्रताड़ित किया था। प्रताड़ना से तंग आकर मृतिका मौहार जंगल महरोई जाकर महुआ के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। संपूर्ण मर्ग जांच पी.एम. रिपोर्ट, घटना स्थल निरीक्षण, मृतिका के परिजनों के कथन एवं शव पंचायतनामा कार्यवाही के प्रथम दृष्टया धारा 306 भादवि का अपराध मृतिका के आरोपी पति ईश्वरदीन अहिरवार पिता रामलखन उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम महरोई थाना गोहपारू के विरूद्ध अपराध प्रमाणित पाये जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिमा एस मैथ्यू के मार्गदर्शन एवं उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री व्ही0डी0 पाण्डेय के नेतृत्व में थाना प्रभारी गोहपारू द्वारा पुलिस टीम तैयार की गई जिन्हें मामले के आरोपी श्रीपाल कोल की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए। पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए दिनांक 24.08.2020 को आरोपी ईश्वरदीन अहिरवार को उसके निवास स्थल ग्राम महरोई से गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय शहडोल के समक्ष पेश किया गया। संपूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी गोहपारू परि0 उपुअ0 सनम बी खान के नेतृत्व में उनि0 एम0बी0 प्रजापति, आर0 कमल मौर्य एवं विकाश दुबे की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।