मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अनुपम नगर चौक में नवनिर्मित शेड का किया लोकार्पण

रायपुर, 26 अगस्त 2020/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज राजधानी रायपुर के शंकर नगर के समीप स्थित अनुपम नगर चौक में नवनिर्मित शेड का लोकार्पण किया और वहां मौजूद स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों को बधाई दी। शेड का निर्माण रायपुर उत्तर के विधायक द्वारा नागरिकों की बारिश एवं धूप से सुरक्षा के लिए विधायक निधि से कराया गया है। शेड में राहगीरों की सुविधा के लिए लाईट और पंखे भी लगाए गए हैं। चौक में लाल बत्ती के कारण रूकने वाले राहगीरों को इस नवनिर्मित शेड का लाभ मिलेगा। इस अवसर पर रायपुर उत्तर के विधायक श्री कुलदीप जुनेजा, रायपुर नगर निगम के महापौर श्री एजाज ढेबर सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद थे।