किसानों की समृद्धि से ही बाजारों में आएगी रौनक: भूपेश बघेल

रायपुर,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि किसानों की समृद्धि से ही देश और राज्य में खुशहाली तथा बाजारों में रौनक आएगी। छत्तीसगढ़ के खजाने की एक-एक पाई का उपयोग प्रदेश की जनता के हित में किया जाएगा। राज्य सरकार ने जो वायदे किए हैं उन्हें अवश्य पूरा किया जाएगा। बघेल आज राजधानी रायपुर के मोवा मोहल्ले में ओव्हरब्रिज के समीप आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों के 6100 करोड़ रूपए की कर्ज माफी और 2500 रूपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी के अपने वायदे पर अमल शुरू कर दिया है। बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है, जहां किसानों को हमारी सरकार ढाई हजार रूपए प्रति क्विंटल की दर से धान की कीमत दे रही है। बघेल ने कहा कि किसानों की समृद्धि से ही राज्य और देश में खुशहाली आएगी। किसानों के पास अगर पैसा आएगा तो उससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और बाजारों में भी रौनक आएगी। उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गो की भागीदारी से छत्तीसगढ़ का विकास होगा। समारोह को वन, आवास और पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर तथा नगर निगम रायपुर के महापौर प्रमोद दुबे सहित विनोद तिवारी ने भी समारोह को संबोधित किया। समारोह में खेल और युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल, विधायक सत्यनारायण शर्मा, विकास उपाध्याय और कुलदीप जुनेजा भी उपस्थित थे।