झारखण्ड : मुख्यमंत्री ने छात्रों के स्वास्थ्य के मद्देनजर JEE, NEET परीक्षा के संदर्भ में सुझाव मांगा

रांची : मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में प्रतिदिन रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी हो रही है। यह संख्या 78 हजार पहुंच चुकी है। ऐसे में संक्रमण काल में सितंबर में आयोजित होने वाले JEE, NEET की परीक्षा लाखों बच्चों के स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता है। इस बात का ध्यान केंद्रीय शिक्षा मंत्री को रखना चाहिए। मुख्यमंत्री ने छात्रों के स्वास्थ्य के मद्देनजर देश के युवा खासकर चिकित्सक एवं इंजीनियर से आयोजित होने वाले परीक्षा के संदर्भ में सुझाव मांगा है।