शहडोल (मो.शब्बीर बयूरो चीफ शहडोल)0- कमिष्नर शहडोल संभाग श्री नरेष पाल एवं कलेक्टर शहडोल डाॅ0 सतेन्द्र सिंह ने आज शहडोल मंे बनाएं गए नव-निर्मित इंजीनियरिंग काॅलेज का अवलोकन किया। कमिष्नर ने पीईयू के अधिकारियों को निर्देषित किया कि बाहर बनाई गई नाली के बगल से पुष्पो से सुषज्जित गमले रखवाये जायें, जिससे छात्र अथवा अन्य व्यक्ति सीधे नाली से बचे। कमिष्नर ने इंजीनियरिंग काॅलेज हेतु रिक्त पदो की पूर्ति हेतु प्रक्रिया की जानकारी लेते हुए निर्देषित किया कि उच्चाधिकारियों से सम्पर्क कर तत्काल पदो की पूर्ति कराना सुनिष्चित करें। इस मौके पर कलेक्टर ने निर्देषित किया कि इंजीनियरिंग काॅलेज की व्यवस्थित ढंग से साफ-सफाई कराकर विद्युत एवं जल की व्यवस्थाएं सुचारू करवाएं और भवन को तत्काल प्रचार्य इंजीनियरिंग काॅलेज को हैण्डओवर करें। इस अवसर पर प्रचार्य इंजीनियरिंग काॅलेज श्री एस0के0 पाण्डेय, कार्यपालन यंत्री पीआईयू श्री रमाकांत पाण्डेय, सहायक यंत्री श्री कर्ण सिंह, उपयंत्री आर0पी0 सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
निरीक्षण के दौरान कमिष्नर को पीआईयू के अधिकारियों ने बताया कि 34 एकड़ की एरिया मंे 1 लाख 45 हजार वर्गफुट में 32 करोड़ की लागत से निर्मित इंजीनियरिंग काॅलेज का निर्माण कराया गया है। इंजीनियरिंग काॅलेज में मैकेनिकल व मायनिंग ट्रेड की पढ़ाई हेतु 8 क्लास रूम, 8 प्रयोगषाला, 1 लाईब्रेरी, 1 वर्कषाॅप, 1 कैफे एरिया, 1 कामॅन रूम, 4 एचओडी रूम, 1 प्रचार्य कक्ष, 1 सुरक्षा कक्ष, 1 परीक्षा हाॅल बनाया गया है। इसी प्रकार इंजीनियरिंग काॅलेज से लगे हुए 2 छात्रावास बनाएॅ गए है, जिनमंे एक बालक एवं एक बालिका के लिए है। उक्त छात्रावासो मंे 28-28 कक्ष 84-84 छात्रो हेतु निर्मित किए है। इसी प्रकार एक प्रचार्य निवास तथा 6 व्याखाताआंे के लिए निवास भवन भी निर्मित किए गए है।