मुख्यमंत्री का छत्तीसगढ़ यादव समाज ने किया अभिनन्दन

रायपुर , मुख्यमंत्री का राज्य अतिथि गृह पहुना में छत्तीसगढ़ यादव समाज ने अभिनंदन किया। छत्तीसगढ़ यादव समाज के अध्यक्ष रमेश यदु ने मुख्यमंत्री द्वारा चरवाहों के लिए मानदेय देने की घोषणा पर यादव समाज की ओर से आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में यादव समाज के विधायक रामकुमार यादव, द्वारकाधीश यादव और देवेन्द्र यादव सहित समाज के अनेक पदाधिकारी और विभिन्न जिलों से आए यादव समाज के लोग उपस्थित थे।
समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि यादव समाज के वनांचल में रहने वाले लोगो को जिनका 13 दिसम्बर 2005 से पहले कब्जा था, उन्हें वनाधिकार मान्यता पत्र दिया जाएगा। इसके लिए उन्हें ग्राम सभा से प्रस्ताव पारित करा कर अनुविभागीय दंडाधिकारी कार्यालय में जमा करना होगा। उन्होंने कहा कि यादव समाज मेहनतकश और प्रगतिशील समाज है। गौ माता की सेवा और जतन से समाज तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़ सकता है। हमें समाज को आगे बढ़ने के लिए पशुपालन के परम्परागत तरीकों के साथ ही आधुनिक तरीकों को अपनाना होगा, जिसे आमदनी बढ़ सके। हमारे पूर्वजों द्वारा शुरू किए गए गोठान की परम्परा को मजबूत बनाना होगा। वहां कांक्रीटीकरण, पानी की व्यवस्था आहता की व्यवस्था करनी होगी। इसके साथ ही चारागाह के विकास, गोबर गैस, जैविक खाद के उत्पादन पर ध्यान देना होगा। छत्तीसगढ़ यादव समाज के अध्यक्ष रमेश यदु ने समाज की विभिन्न मांगों के बारे में जानकारी दी।