वित्त वर्ष 2020-21 के लिए भारत सरकार के जुलाई, 2020 महीने तक के खातों की मासिक समीक्षा

नई दिल्ली : भारत सरकार का जुलाई, 2020 महीने तक का मासिक खाता समेकित कर दिया गया है और सभी रिपोर्ट प्रकाशित कर दी गई हैं। इसकी मुख्य बातें निम्नलिखित हैं :-

भारत सरकार को जुलाई, 2020 तक 2,32,860 करोड़ रुपये (बजट अनुमान 2020-21 की कुल प्राप्तियों की तुलना में 10.14 प्रतिशत) प्राप्त हुए, जिसमें 2,02,788 करोड़ रुपये की कर राजस्व (केन्द्र को कुल), 24,614 करोड़ रुपये की गैर कर राजस्व और 5,458 करोड़ रुपये की गैर कर्ज पूंजी प्राप्तियां शामिल हैं। गैर कर्ज पूंजी प्राप्तियों में कर्ज (5,455 करोड़ रुपये) की वसूली और विनिवेश प्राप्तियां (3 करोड़ रुपये) शामिल हैं।

भारत सरकार द्वारा इस अवधि के दौरान कर के हिस्से के विचलन के रूप में राज्य सरकारों को 1,76,009 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए गए, जो बीते साल की तुलना में 23,903 करोड़ रुपये कम हैं।

भारत सरकार का कुल व्यय 10,54,209 करोड़ रुपये (बजट अनुमान 2020-21 का 34.65 प्रतिशत) रहा, जिसमें से 9,42,360 करोड़ रुपये राजस्व खाते से और 1,11,849 करोड़ रुपये पूंजी खाते से आया। कुल राजस्व व्यय में से 1,98,584 करोड़ रुपये ब्याज भुगतान और 1,04,638 करोड़ रुपये बड़ी सब्सिडियों में गया।