बिना लक्षण वाले कोरोना महामारी के मरीज होम आईसोलेषन में रहकर हो सकते है कोरोना मुक्त- कलेक्टर

शहडोल (मो.शब्बीर ब्यूरो चीफ शहडोल)-कलेक्टर डाॅ. सतेन्द्र सिंह ने कहा है कि कोरोना महामारी का संक्रमण प्रतिदिन बढ़ रहा है। जिला प्रषासन, स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा कोविड-19 बीमारी के संक्रमण को रोकने के लिये लगातार प्रयास किये जा रहे है। मेडिकल काॅलेज शहडोल में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों के इलाज हेतु सभी व्यवस्थाएं सुनिष्चित की गई हैं। इसी प्रकार सिविल अस्पताल ब्यौहारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धनपुरी, बुढार तथा अन्य सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो में भी कोरोना मरीजो के लिये कोविड वार्ड बनाएं गए है। कोरोना संक्रमित मरीज उपचार के उपरांत ठीक हो रहे है। हमे वर्तमान समय में और अधिक सर्तक होने की आवष्यकता है। इस समय प्रायः देखा जा रहा है कि बिना लक्षणों वाले कोरोना मरीज परिलक्षित हो रहे है, यदि ऐसे मरीज जो कि कोरोना पाॅजिटिव है लेकिन उनके लक्षण नही दिख रहे है तथा शरीर का तापमान 100 डिग्री फारनेहाइट से कम तथा ैच्व्2 95 प्रतिषत से अधिक है, सांस लेने में तकलीफ नही है, सीने में दर्द या जकडन नही है तथा उनकी उम्र 60 वर्ष से कम है और वे डायबिटिज, हायपर टेंषन, अंग प्रत्यारोपण, कैंसर, एचआईव्ही आदि से पीड़ित नही है तो वे अपने चिकित्सक के सलाह से चाहे तो होम क्वारेटाइन में रह सकते है। होम क्वारेटाईन में रहने पर यह ध्यान रखे कि उनका कमरा, बाथरूम अलग हो जिससे परिवार को संक्रमण न हो साथ ही मास्क लगाना तथा दो गज की दूरी ही कोरोना से बचा सकती है, समय-समय पर साबुन से हाथ धांेऐ तथा एल्कोहल युक्त सेनेटाईजर से सेनेटाइज रहे तथा अपने कपड़े एक प्रतिषत सोडियम हाईपोक्लोइड़ से साफ करे। होम आईसोलेषन के मरीज किसी भी प्रकार सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल न हो तथा घर मंे रह कर संतुलित आहार, तरल पेय पदार्थ पर्याप्त मात्रा में लें एवं व्यक्तिगत सुरक्षा तथा साफ-सफाई रखें।
कलेक्टर ने कहा कि वें चिकित्सक तथा रैपिड़ रिस्पाॅन्स टीम के सतत सम्पर्क में रहे और प्रतिदिन अपने स्वास्थ्य की जानकारी चिकित्सक को प्रदाय करे ताकि उनका अनुश्रवण किया जा सकें।