कोरिया -महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने आज यहां बताया कि कलेक्टर की अध्यक्षता में सखी वन स्टाॅप सेंटर की जिला स्तरीय गठित समिति की त्रैमासिक बैठक 3 सितम्बर को प्रातः 11 बजे जिला कलेक्ट्रोरेट के सभाकक्ष में आहूत की गई है। बैठक में सखी वन स्टाॅप सेंटर के संचालन एवं कार्यो की समीक्षा की जायेगी। उन्होंने बैठक में समस्त सदस्यों को उपस्थित होने का आग्रह किया है।