रायपुर प्रेस क्लब में विधि विधान से संपन्न हुआ गणेश विसर्जन

रायपुर। रायपुर प्रेस क्लब में स्थापित गणेश प्रतिमा के समक्ष अनन्त चतुर्दशी के अवसर पर सदस्यों की उपस्थिति में हवन पूजन किया गया ततपश्चात प्रेस क्लब परिसर में ही श्री गणेश की प्रतिमा को विसर्जित किया गया।
गणेश चतुर्थी के दिन विधिविधान से स्थापित की गई प्रतिमा को आज अनन्त चतुर्दशी पर विदा करते भक्तों की आंखे नम थी।

रायपुर प्रेस क्लब में गणेश जी की आरती सुबह शाम सदस्यों की उपस्थिति में होती थी और प्रत्येक दिन दोनों समय विशेष भोग चढ़ाया जाता था जिसमें सदस्य और प्रेस क्लब कर्मचारी सहयोग करते थे।श्री गणेश को भोग चढ़ाने के लिए घर से मोदक मिष्ठान पकवान बनाकर सदस्य व प्रेस क्लब कर्मचारी लेकर आते थे।आज हवन पूजन में प्रेस क्लब के सदस्य बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए और निश्चित दूरी बनाकर हवन में शामिल हुए और शाम को प्रेस क्लब परिसर में ही गणपति प्रतिमा को विसर्जित किये। जिसमें विशेष रूप से प्रेस क्लब अध्यक्ष दामु आम्बेडारे के साथ दीपक पांडेय, नारद योगी, रमन हलवाई, संतोष साहू, महादेव तिवारी, राजशेखर, सुधीर आज़ाद तम्बोली,प्रेस क्लब कार्यालय सचिव शिव दत्ता के साथ प्रेस क्लब के सभी कर्मचारी मौजूद थे।