रायपुर,मुख्यमंत्री से विधानसभा परिसर स्थित उनके कक्ष में छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मण्डल ने प्रांताध्यक्ष संजय शर्मा के नेतृत्व में मुलाकात की। उन्होंने शिक्षा कर्मियों के वेतनभत्तों के नियमित भुगतान के लिए राज्य शासन के तृतीय अनुपूरक बजट में 1841 करोड़ रुपए का प्रावधान करने के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया।
प्रतिनिधि मण्डल ने अपनी विभिन्न मांगों के संबंध में उन्हें ज्ञापन भी सौंपा। मुख्यमंत्री ने उनके ज्ञापन पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मण्डल में संघ के सर्वश्री हरेंद्र सिंह, बसंत चतुर्वेदी, प्रवीण श्रीवास्तव, विनोद गुप्ता सहित अनेक पदाधिकारी और सदस्य शामिल थे।