थाना अमलाई क्षेत्रांतर्गत (मो.शब्बीर बयूरो चीफ शहडोल)फरियादी शैलेन्द्र सिह निवासी वार्ड नं. 17 ओपीएम अमलाई का इस आशय की रिपोर्ट दर्ज कराया की वार्ड नं. 19 ईटा भट्टा अमलाई में अमाया डेयरी फार्म के नाम से डेयरी फार्म संचालित है जिसमें सोया पनीर बनाने की मशीन एवं डीप फ्रीजर भी रखा था। जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गये हंै जिसकी कीमत करीबन 2,01,700 रुपये है। रिपोर्ट पर अप0क्र0 351/20 धारा 457,380 ताहि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया प्रकरण मंे चोरी गया मशरुका दो लाख रुपये की कीमत का होने पर से श्रीमान् एसडीओपी धनपुरी महोदय द्वारा थाना प्रभारी अमलाई को तत्काल पुलिस टीम गठित कर चोरी गये माल व आरोपियांे की पता तलाश हेतु निर्देशित किया गया जिस पर थाना प्रभारी निरीक्षक कलीराम परते द्वारा तत्काल पुलिस टीम गठित कर शातिर चोरों व संदेहियांे से मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गयी जो आरोपी जगदीश पटेल पिता रामावतार पटेल उम्र 28 वर्ष निवासी वार्ड नं. 19 निवासी ईटा भट्टा एवं राहुल विश्वकर्मा पिता बालधर उर्फ मरदवा विश्वकर्मा उम्र 23 वर्ष निवासी ईटा भट्टा दिनांक 01-02.09.2020 की दरमियानी रात डेयरी प्लांट का ताला तोड़कर उपरोक्त मशीनरी व फ्रीजर चोरी करना स्वीकार किया। जिनके कब्जे से उपरोक्त चोरी का पूरा मशरुका कीमती करीबन दो लाख रुपये का बरामद हुआ। उक्त आरोपियो से चोरी के अन्य प्रकरणो के संबंध मे भी मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गयी तो आरोपी राहुल विश्वकर्मा ने दिनांक 05.07.2020 को ओपीएम अमलाई से बजाज डिस्कवर मोटरसायकल चोरी करने का जुर्म भी स्वीकार किया। जिस पर थाना अमलाई में पूर्व से अप0क्र0 266/20 धारा 457,380 ताहि. का अपराध पंजीबद्ध है। इस प्रकार थाना अमलाई पुलिस टीम द्वारा अपराध घटित होने के 12 घंटे के भीतर चोरी गया पूरा सामान बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आदतन चोर राहुल विश्वकर्मा एवं जगदीश पटेल को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में उप निरी0 विकास सिंह, सउनि0 सूर्यप्रताप सिंह, प्र0आर0 दीपक तिवारी, आर0 धर्मेन्द्र शुक्ला, आत्माराम महोबिया, मनोज, शैलेन्द्र, ज्योतेन्द्र एवं राकेश सिंह की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही ।