मुख्यमंत्री 12 को दुर्ग, नारायणपुर, गिरौदपुरी-बिलासपुर के कार्यक्रमों में होंगे शामिल

रायपुर , मुख्यमंत्री 12 जनवरी को दुर्ग, नारायणपुर, गिरौदपुरी (जिला बलौदाबाजार ) और बिलासपुर के कार्यक्रमों में शामिल होंगे। भूपेश बघेल निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भिलाई से सवेरे 10 बजे हेलीकॉप्टर से रवाना होकर 10.10 बजे दुर्ग जिले के नेवई स्थित छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय पहुंचेंगे और वहां स्वामी विवेकानंद जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रथम चरण के भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन करेंगे। बघेल पूर्वान्ह 11.40 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा जिला मुख्यालय नारायणपुर स्थित रामकृष्ण मिशन आश्रम पहुंकर वहां स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 1.40 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा बलौदाबाजार जिला स्थित बाबा गुरूघासी दास की जन्मस्थली एवं कर्मस्थली गिरौदपुरी पहुंचेंगे और वहां मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद नवनिर्वाचित विधायकों के सम्मान समारोह में शामिल होंगे। बघेल अपरान्ह 3.20 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा बिलासपुर आएंगे और वहां व्यापार विहार में व्यापार मेले का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री शाम 5.10 बजे रायपुर लौट आएंगे।