शहडोल (मो.शब्बीर बयूरो चीफ शहडोल)- कमिष्नर शहडोल संभाग श्री नरेष पाल ने शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं का शहडोल संभाग के सभी जिलों में बेहतर से बेहतर क्रियान्वयन कर जरूरतमंद लोगों को लाभ दिलाने के निर्देष अधिकारियेां को दिये है। कमिष्नर नें निर्देषित करते हुये कहा है कि श्रम विभाग द्वारा मजदूर तबके के लोगो के लिये विभिन्न कल्याण कारी योजनाएं संचालित की जा रही है। इन योजनाओ का लाभ भी मजदूरो को दिलाना सुनिष्चित करें। कमिष्नर ने उक्त निर्देष आज विकास कार्याें की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक अधिकारियों को दिये। बैठक में कमिष्नर नेव
2 निर्देषित करते हुय कहा कि शहडोल संभाग में बैगा परिवारों को एक हजार रूपये की राषि उनके खातो में दी जा रही है। बैगा परिवारों की महिलाओं के खाते में उक्त राषि पहूंच रही है अथवा नही इसकी रेण्डम चैकिंग करें। कमिष्नर ने निर्देष दिये है कि बैगा महिलाओं के खाते में समय पर राषि पहूँचे यह अधिकारी सुनिष्चित करें। बैठक में कमिष्नर ने शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समय पर वेतन का भुगतान सुनिष्चित करने के भी निर्देष अधिकारियों केा दिये । कमिष्नर ने कहा कि सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का वेतन का भुगतान समय पर होना चाहिए। कमिष्नर ने निर्देष दिये कि जहां आहरण संवितरण अधिकारियेां के अवकाष रहने पर वेतन भुगतान में गतिरोध उत्पन्न हो रहा है ऐसे कार्यालयों में आहरण संवितरण अधिकारी के दायित्वों दूसरे अधिकारियों को सौंपने के लिये कार्यवाही हेतु कलेक्टरों के संज्ञान में लाएं। बैठक में कमिष्नर ने कौषल विकास योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुये कमिष्नर ने निर्देष दिये कि शहडोल संभाग के सभी जिलो में कौषल विकास योजना का लाभ जरूरतमंद लोगो को दिलाएं। बैठक में कमिष्नर ने निर्माण श्रमिकों के पंजीयन, संबल योजना, सीएम हेल्पलाईन की भी समीक्षा की। बैठक में संयुक्त संचालक षिक्षा श्री सहदेव मरावी, असिस्टेंट कमिष्नर श्रम, जिला कोषालय अधिकारी श्री राममिलन सिंह, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री कमलेष टाण्डेकर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।