कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में चिकित्सा अधिकारियों एवं आयुष चिकित्सा अधिकारियों की लगाई गई ड्यिूटी कोविड कमांड कंट्रोल रूम का दूरभाष 07652-292017 तथा मोबाईल नम्बर 9407160579

शहडोल-(मो.शब्बीर बयूरो चीफ शहडोल) मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश पांडे ने जिला मुख्यालय पर कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की स्थापना किये जाने हेतु कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में चिकित्सा अधिकारी एवं आयुष चिकित्सा अधिकारियों की ड्यिूटी लगाई गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉ स्वप्निल श्रीवास्तव, डॉ उमेश चैकसे एवं डॉ0 संदीप सिंह एएमओ की डियूटी कंट्रोल रूम में अलग-अलग 3 षिफ्टो में लगाई गई है। श्री रंगनाथ मिश्रा कंट्रोल रूम के प्रभारी लिपिक का उत्तरदायित्वों का सम्पादन करेंगें तथा श्री सुभाष तिवारी एवं श्री अभयानंद शुक्ला डाटा एंट्री ऑपरेटरों की ड्यिूटी कंट्रोल रूम मंे डाटा एंट्री हेतु लगाई गई है। कंट्रोल रूम के दूरभाष क्रंमाक 07652-292017 एवं मोबाइल नम्बर 9407160579 में कोविड-19 संबंधित सूचनाएं दी जा सकती है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कोविड़ सेंटर के माध्यम से प्रत्येक होम हाईसोलेटेड कोविड-19 के मरीज का चिकित्सकीय पर्यवेक्षण वीडियो काॅलिंग के माध्यम से किया जाना है। नियुक्त चिकित्सक जिले के प्रत्येक होम हाईसोलेटेड कोरोना मरीज से प्रत्येक दिवस दो बार वीडियो काॅलिंग कर मरीज के स्वास्थ्य के संबंध मे जानकारी प्राप्त करेगें और मरीजों की स्थिति का सतत निगरानी करेगें। उन्होने कहा कि माॅनिटंिरंग हेतु सार्थक पेार्टल पर कोविड-19 की मरीजों की लाईन लिस्टिंग की गई है। प्रत्येक दिवस में दो बार होम हाईसोलेटेड मरीजो की स्वास्थ्य के संबंध में सूचकांकों की प्रविष्ठि की जाएगी यदि होम हाईसोलेटेड मरीज गंभीर स्थिति में होगे तो उन्हे तत्काल सीसीएच एवं डीसीएचसी में तत्काल षिफट किये जाने की कार्यवाही सुनिष्चित करेगें।