छत्तीसगढ़ की अर्थ व्यवस्था कोरोना मामलों पर रोज बयान देने वाले रमन सिंह, मोदी सरकार को ज्ञान क्यो नही देते

मोदी सरकार से न कोरोना सम्भल रहा न देश की अर्थ व्यवस्था -कांग्रेस

रायपुर 4 सितम्बर 2020 /कांग्रेस ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि उससे न कोरोना सम्भल रहा और न देश की अर्थ व्यवस्था ।प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि देश में कोरोना का प्रकोप भयावह हो चुका है देश मे अब तक 39लाख से अधिक लोग कोरोना से पीड़ित है ।रोज85000 से अधिक नए मरीज निकल रहे हैं ।देश मे अब तक 70 हजार लोगों की जान कोरोना से जा चुकी है ।भारत दुर्भगय जनक रूप से कोरोना सक्रमण में पहले स्थान पर पहुचने जा रहा है।केंद्र सरकार कोरोना नियंत्रण के मामले में पूरी तरह बेफिक्र हो गयी है ।केंद्र सरकार के कार्यप्रणाली से ऐसा लगने लगा है जैसे कोरोना से निपटने की उसकी कोई जबाबदारी ही नही है। राज्यो को स्वायत्तता देने के नाम पर केंद्र सरकार इस गम्भीर वैश्विक महामारी के समय अपने संघीय दायित्वों से पीछे हट गई है । देश में कोरोना का संक्रमण अनियंत्रित अवस्था मे पहुच रहा है उस समय केंद्र सरकार अनलॉक के प्रावधानों पर एडवाइजरी जारी कर अपने कर्तब्यों की इति श्री समझ रही है।केंद्र न इलाज की समीक्षा कर रहा न चिकित्सीय सुविधाओ और मेडिकल प्रबंधन का।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि कोरोना के साथ साथ मोदी सरकार देश की अर्थ व्यवस्था भी नही सम्भाल पा रही है
।भारत की जीडीपी ऋणात्मक 23 के मृतप्राय आंकड़ो पर पहुच गयी है।केंद्र सरकार राज्यो को जीएसटी की क्षतिपूर्ति राशि देने की स्थिति में नही है।देश की सभी राज्य सरकारों को लगभग एक लाख पच्चीस हजार करोड़ रु (125000 )मोदी सरकार वापस नही कर पा रही अकेले छत्तीसगढ़ को 2828 करोड़ रु केंद्र से जीएसटी क्षति पूर्ति के लेने है। रिजर्व बैक की रिजर्व राशि 174000 करोड़ रु को निकालने के बाद रिजर्व बैंक से 32000 करोड़ की अतिरिक्त प्रत्याभूत राशि जबरिया लेने के बावजूद मोदी सरकार देश की अर्थव्यस्था को गति नही दे पा रहे । 2014 में मोदी 1 की सरकार बनने के समय मनमोहन सरकार ने समृद्ध और सुदृढ़ खजाना सौपा था ।नीति विहीन भाजपा सरकार ने नोटबन्दी ,जीएसटी प्रावधानों से देश की अर्थ व्यवस्था को बदहाल कर दिया ।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि रोज रोज राज्य की अर्थव्यस्था के सम्बन्ध में बयानबाजी करने वाले भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह और कोरोना के मामलों में राज्य सरकार को कोसने वाले भाजपा के नेता अपनी केंद्र सरकार को अर्थ व्यवस्था और कोरोना प्रकोप सम्भालने ज्ञान क्यो नही देते ?