रक्षित केंद्र रायपुर की कैश, वेलफेयर स्टोर एवं शस्त्रागार शाखा का हुआ वार्षिक निरीक्षण

रायपुर। पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, रायपुर श्री अजय यादव के आदेशानुसार उप पुलिस अधीक्षक, लाइन रायपुर श्री मणिशंकर चंद्रा द्वारा रक्षित केंद्र रायपुर की कैश शाखा, वेलफेयर स्टोर शाखा एवं शस्त्रागार शाखा का वार्षिक निरीक्षण का कार्य सम्पादित किया गया ।

श्री चंद्रा द्वारा रक्षित केंद्र रायपुर के कैश शाखा, वेलफेयर स्टोर शाखा एवं शस्त्रागार शाखा के स्थायी एवं अस्थाई अभिलेखों का अवलोकन करते हुए सुरक्षा में उपयोग किये जाने वाले हथियारों के रखरखाव एवं प्रशिक्षण कराने का जायज़ा लेकर इन हथियारों के चाल का बारीकी से परीक्षण एवं हथियारों के कोत में रखरखाव करने का तरतीबवार निरीक्षण भी किया गया। उपलब्ध हथियारों के दुरुस्त रखरखाव करने के साथ- साथ पुलिस कर्मचारियों को इन हथियारों की हैंडलिंग,साफ-सफ़ाई करने एवं समय-समय पर इसके प्रशिक्षण के लिए रक्षित निरीक्षक, सूबेदार और स्टाफ को निर्देश दिए गए।

कैश शाखा में रकम के लेन-देन में सावधानी बरतने तथा वेलफेयर सेंटर में पुलिस कर्मचारियों के गणवेश की सिलाई करने के कार्य मे तीव्रता लाने के लिए संबंधित कर्मचारियों को निर्देशित भी किया गया।

इस दौरान रक्षित निरीक्षक, श्री चंद्र प्रकाश तिवारी, सूबेदार श्री अभिजीत भदौरिया, रीडर प्रधान आरक्षक श्री नील कमल त्रिपाठी सहित लाइन शाखा के लगभग 50 अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।