डॉ.सर्पल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर उनको नमन किया गाया-गिरीश दुबे

रायपुर 5 सितम्बर 20 शहर ज़िला क़ाँग्रेस कमेटी द्वारा भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति डॉ.सर्पल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती पर उनको श्रद्धांजलि दी गयी। इस अवसर पर उनकी छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया गया।शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे ने कहाँ वे भारतीय संस्कृति के संवाहक, प्रख्यात शिक्षाविद, महान दार्शनिक और एक आस्थावान हिन्दू विचारक थे।उनका जन्मदिन (5 सितम्बर) भारत में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।
इस अवसर पर ग्रामीण अध्यक्ष उधोराम वर्मा ब्लाक अध्यक्ष सुमित दास दाऊलाल साहू सुनील भुवाल मधो साहू कामरान अंसारी शहर प्रवक्ता बंशी कन्नौजे जी श्रीनिवास शब्बिर खान मुन्ना मिश्रा राजू नायक अनिल यादव शाहरुख़ अशरफ़ी मुरली साहू जित्तु सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।