शहडोल पुलिस ने 02 अलग-अलग जगाहों पर छापामार कार्यवाही करते हुए 09 जुआरियों को जुआ खेलते पकड़ा

शहडोल – (मो.शब्बीर ब्यूरो चीफ शहडोल) पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा पूरे शहडोल जिले में जुए सट्टे व अन्य अवैध गतिविधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनांक 04.09.2020 को खैरहा पुलिस को कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम बरतरा दुर्गा मंदिर के पीछे कुछ जुआरी ताश पत्तों में रुपये पैसे से जीत हार की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी कर फड़ से जुआड़ी- 1. अनिल ढीमर उर्फ बंटी पिता बबलू ढीमर उम्र 20 वर्ष, 2.सतीश ढीमर पिता बबलू ढीमर उम्र 22 वर्ष, 3.मनीराम चैधरी पिता नत्थू चैधरी उम्र 35 वर्ष, 4.रघु साहू पिता कतहूरा साहू उम्र 32 वर्ष, 5.कृष्णा चैधरी पिता प्रेमलाल चैधरी उम्र 26 वर्ष, 6.शंकर बैगा पिता छोटेलाल बैगा उम्र 27 वर्ष, एवं 7.सूरज कोल पिता नानदाऊ कोल उम्र 24 वर्ष सभी निवासी ग्राम बरतरा थाना खैरहा, के संयुक्त कब्जे से नगदी कुल 690 रुपए तथा ताश गड्डी ज़ब्त किया। पुलिस ने सभी आरोपियों के विरूद्ध धारा 13 पब्लिक गैंबलिंग एक्ट के तहत कार्यवाही की है। उक्त जुआ रेड कार्यवाही थाना प्रभारी खैरहा उनि0 वैष्णवी पाण्डेय के नेतृत्व में आर0 सतीश चैरसिया, राम नाथ बांधव, रौशन कुमार एवं दलबीर सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

जुआड़ी- अनिल ढीमर उर्फ बंटी, सतीश ढीमर, मनीराम चैधरी, रघु साहू, कृष्णा चैधरी एवं शंकर बैगा
इसी क्रम में दिनांक 04.09.2020 को कोतवाली पुलिस को कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर सूचना मिली कि पुरानी बस्ती हनुमान मंदिर के पास कुछ जुआरी, ताश पत्तों में रुपये पैसे से जीत हार की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी कर फड़ से जुआड़ी- 1.शरद कुमार गुप्ता पिता प्रमनारायण गुप्ता उम्र 48 वर्ष निवासी कोरियान मोहल्ला पुरानी बस्ती शहडोल एवं 2.राहुल मिश्रा पिता स्व. जगदीश प्रसाद मिश्रा उम्र 31 वर्ष निवासी लवकुश स्कूल के सामने पुरानी बस्ती शहडोल, के संयुक्त कब्जे से नगदी कुल 340 रुपए तथा ताश गड्डी ज़ब्त किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरूद्ध धारा 13 पब्लिक गैंबलिंग एक्ट के तहत कार्यवाही की है। उक्त जुआ रेड कार्यवाही में सउनि0 कपिलकांत तिवारी, आर0 मायाराम अहिरवार, बिलाल एवं उमेश तिवारी की मुख्य भूमिका रही।

जुआड़ी- शरद कुमार गुप्ता एवं राहुल मिश्रा
बुढार पुलिस ने सट्टा पर्ची काटते व्यक्ति को पकड़ा
चैकी केशवाही थाना बुढार क्षेत्रांतर्गत दिनांक 04.09.2020 को कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि मस्जिद तिराहा केशवाही में एक व्यक्ति कागज पर अंक लिखकर रूपये देने का प्रलोभन देकर सट्टा पर्ची काट रहा है। सूचना मिलने पर केशवाही पुलिस द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश देकर घेराबंदी कर मो0 हामिद पिता नूर मोहम्मद उम्र 50 वर्ष निवासी केशवाही थाना बुढार, के कब्जे से सट्टा पर्ची, डाॅट पेन एवं नगदी 490 रुपये, ज़ब्त किया गया। पुलिस ने आरोपी मो0 हामिद के विरूद्ध धारा 4(क) पब्लिक गैंबलिंग एक्ट के तहत कार्यवाही की है। सम्पूर्ण कार्यवाही में सउनि0 शिवप्रसाद, आर0 पार्थ चैधरी एवं दिनेश केवट की सराहनीय भूमिका रही।