कोरिया – कोविड-19 वैश्विक महामारी आपदा के वक्त एक अत्यंत नवीन एवं सराहनीय कदम उठाते हुए मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल के सौजन्य से कोरिया जिला स्वास्थ्य समिति के द्वारा होम आईसोलेट किये गये कोरोना संक्रमित मरीजों को निःशुल्क होम आइसोलेशन किट का वितरण किया जा रहा है। इस किट में मरीजों को दवाइयों के साथ मास्क, ऑक्सीमीटर एवं थर्मामीटर दिया जा रहा है।
आज मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल एवं नगर पालिक निगम चिरमिरी महापौर श्रीमती कंचन जायसवाल सहित कलेक्टर श्री एस एन राठौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिरमिरी पहुंचे। निःशुल्क होम आइसोलेशन किट वितरण के साथ ही आज से यहां कोविड-19 कंट्रोल रूम भी शुरू किया गया। कलेक्टर श्री राठौर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा स्वास्थ्य विभाग को बेहतर काम करने हेतु प्रोत्साहित किया एवं इस पहल की सराहना की।
इस दौरान विधायक डॉ जायसवाल एवं कलेक्टर श्री राठौर ने होम आईसोलेट किये गये एक मरीज से वीडियो कॉल के जरिए बातचीत कर उनका हाल-चाल जाना एवं स्वास्थ्य का ध्यान रखने की सलाह दी। इस अवसर पर एसडीएम खड़गवां, नगर पालिक निगम चिरमिरी की आयुक्त तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।