सोहागपुर – (मो.शब्बीर ब्यूरो चीफ शहडोल) थाना सोहागपुर को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम हर्री में टाटा मोटर्स के सामने, करिया नाला के पास कच्चे रास्ते के बगल मंे दो व्यक्तियों के शव नाम क्रमशः सूरज यादव एवं उसके पुत्र पप्पू उर्फ सुशील यादव मृत अवस्था में पड़े हैं जिनके दोनों हाथ पीछे की ओर बंधे हैं, चेहरे में धारदार हथियार से चोट के निशान हैं। सूचना पर थाना सोहागपुर पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची। मौका ही मौजूद मोतीलाल यादव की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्र0 415/2020 धारा 302 ता0हि0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटनास्थल के निरीक्षण पर पता चला कि दोनों मृतक पिता-पुत्र हैं जिनके नाम क्रमशः सूरज यादव पिता बैजराम यादव उम्र 58 साल निवासी ग्राम हर्री थाना सोहागपुर एवं पप्पू उर्फ सुशील यादव पिता सूरज यादव उम्र 26 साल निवासी ग्राम हर्री थाना सोहागपुर हैं। दोनों मृतकों का शरीर खून से लथपथ था, दोनों के हाथ कपड़े से पीछे की ओर बंधे हुए थे एवं चेहरा पर गाल, दाढ़ी, कंधे व सीने पर गहरे धारदार हथियार के घाव लगे दिखे। दोनों के शरीर में लगे घावों से काफी खून बहा हुआ था।
प्रारंभिक विवेचना में घटनास्थल एवं दोनों मृतकों के घर का निरीक्षण करने पर घर का दरवाजा खुला होना एवं सामान अस्त-व्यस्त होना पाया गया। घर के अदंर कई जगह खनू के धब्बे पड़े हुए थे, घर की अलमारी का लाॅकर खुला हुआ था एवं अलमारी के कपड़े जमीन पर बिखरे हुए थे। इस आधार पर प्रथमदृष्टया अज्ञात आरोपियों के द्वारा घर का सामान लूट कर मारपीट एवं हत्या करने के तथ्य प्रकाश में आए।
मृतकों के परिजनों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा प्रारंभिक तौर पर ऐसा कुछ भी नहीं बताया गया जिसके आधार पर विवेचना की दिशा तय की जा सके। जिससे शहडोल पुलिस के लिए उक्त प्रकरण में आरोपियों का पता लगाना एवं उनके विरूद्ध साक्ष्य एकत्रित करना कठिन कार्य था। पूरी तरह से अंधे कत्ल के इस मामले में मृतकों एवं उनके परिजनों से संबंधित समस्त आशंकाओं को संज्ञान में लेते हुए विस्तृत विवेचना प्रारंभ की गई।
घटना दिनांक से आज दिनांक तक लगातार, सघन पूछताछ के दौरान यह तथ्य संज्ञान मंे आया कि मृतक पिता गांजा का सेवन करता था एवं कुछ असामाजिक तत्वों के साथ उसका मले-जोल था। प्रकरण के अनुसंधान दौरान इस दिशा में गहराई से आसूचना संकलन की गई तो पता चला कि थाना का निगरानी बदमाश कोमल यादव पिता स्व0 बाबूलाल यादव उम्र 40 साल निवासी हरदी एवं पिंटू यादव अपने कुछ साथियों के साथ घटनास्थल के आसपास कंचनपुर पेट्राल पपं एवं स्टार ढाबा में घटना समय पर देखे गये थे। उक्त अपराध में पूछताछ हेतु उनकी पतारसी करने पर वे घटना दिनांक को ही घर से फरार थे। सोहागपुर पुलिस द्वारा इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए आरोपियों की पता-तलाश व्यापक स्तर पर प्रारंभ की गई जिस पर दिनांक 05.09.2020 को ग्राम हरदी से ही संदेही कोमल यादव पिता स्व0 बाबूलाल यादव उम्र 40 साल निवासी हरदी को गिरफ्तार कर उससे सघन पूछताछ की गई। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी कोमल यादव ने बताया कि उसके द्वारा अपने साथियों पिंटू यादव, अनिल यादव एवं एक नाबालिग साथी से मिलकर दोनों मृतकों से मारपीट कर घर से टी0व्ही0 सेटअप बाॅक्स, 10 हजार रूपये नगद एवं ज्वेलरी लूट कर ले गए थे। आरोपीगणों द्वारा पिता-पुत्र के दोनों हाथ कमर के पीछे बांधकर मोटरसायकिल से करियानाला जगदीश सिंह के खेत के पास ले जाकर धारदार हथियारों से उनकी हत्या कर दी गई।
आरोपी कोमल यादव के बताये अनुसार नाबालिग आरोपी से उसके पिता की उपस्थिति में पूछताछ की गई जिसने अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपी कोमल यादव की निशादेही पर उससे टीव्ही सेटअप बाॅक्स व 2500 रूपये नगद एवं नाबालिग आरोपी से पीतल का छोटा सिंहासन और 2500 रूपये नगद एवं घटना में प्रयुक्त हथियार बका व स्कूटी जप्त की जा चुकी है। प्रकरण के दो अन्य आरोपियों पिंटू यादव पिता अयोध्या उम्र 22 साल एवं अनिल यादव पिता सोहन यादव उम्र 24 साल दोनों निवासी ग्राम हरदी की पता तलाश की जा रही है। पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा फरार आरोपियों पिंटू यादव एवं अनिल यादव पर पांच-पांच हजार रूपये ईनाम की उद्घोषणा की गई है। शीघ्र गिरफ्तार कर उक्त आरोपियों के विरूद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।
प्रकरण की विवेचना एवं अज्ञात हत्या के आरोपियों को ट्रेस करने में थाना सोहागपुर के निरीक्षक सुदीप सोनी, उप निरीक्षक किरण वरकड़े, उप निरीक्षक उमाशंकर चतुर्वेदी, सउनि0 रजनीश तिवारी, रामराज पाण्डेय, बालकरण प्रजापति, प्र0आर0 सुरेश कुमार अहिरवार, रामप्रसाद चतुर्वेदी, मो0 सफी, आर0 हीरालाल, अजीत सिंह, लक्ष्मी पटेल, उमेश धुर्वे एवं आर0 चालक रंजीत कनासिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही।