क्राइम : अन्तराष्ट्रीय हीरा तस्कर को गरियाबंद पुलिस ने पकड़ा

गरियाबंद : छत्तीसगढ़ का गरियाबंद क्षेत्र को अपनी अकूट प्राकृतिक सम्पदा के लिए जाना जाता है आज खतरे में है. गरियाबंद के हीरे जो अन्तराष्ट्रीय बाजार में महंगे दामो में बिकते है आज तस्करों के हाथो में लग रहे है. ऐसे ही एक अन्तराष्ट्रीय हीरा तस्कर को गरियाबंद पुलिस ने धर दबोचा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने तस्कर से 171 नग हीरा जप्त किया है जिसकी कीमती लगभग 25 लाख रुपये बताई जा रही है.

घटना के बारे में पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने बताया की ओडिशा निवासी आरोपी नूतन पटेल 171 नग हीरे लेकर बेचना की फ़िराक में था. इस बात की सुचना मिलने बाद हम लोगो ने एक टीम बना कर घेराबंदी की. इस घेराबंदी से आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गया. उन्होंने बताया की यह हीरा तस्करी की बड़ी करवाई थी जिसमे पुलिस को सफलता मिली है.

थाना देवभोग – अपराध क्रमांक 135/2020 धारा 379 भादवि, 4(21) माइनिंग एक्ट गिरफ्तार आरोपी:- नूतन पटेल पिता श्याम सुंदर पटेल निवासी ग्राम गोडाल थाना सीनापाली जिला नुआपाड़ा (उड़ीसा)

जप्त सामग्री:-
(01) एक नीले रंग के प्लास्टिक झिल्ली के अंदर एक सफेद कागज के पुड़िया में 04 बड़ा एवं 167 छोटा कुल 171 नग हीरा पत्थर खनिज पदार्थ जुमला कीमती 25 लाख रूपये।

(02) एक मोटर सायकल सी.जी. 05 डब्ल्यू 9467 कीमती 30,000/- रूपये