शहडोल- (मो.शब्बीर ब्यूरो चीफ शहडोल) मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के अनूपपुर आगमन पर शासकीय एकलव्य विद्यालय हेलीपैड में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने आत्मीय स्वागत किया। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री चैहान के साथ पधारे विशिष्ट अतिथि केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते एवं मंत्री आदिम जाति कल्याण एवं जनजातीय कार्य विभाग मीना सिंह का भी खाद्य मंत्री द्वारा आत्मीय अभिनंदन किया गया। इस दौरान सांसद शहडोल संसदीय क्षेत्र हिमाद्रि सिंह, कमिश्नर शहडोल नरेश पाल, एडीजी जी जनार्दन, डीआईजी पी॰एस॰ उईके, कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर, पुलिस अधीक्षक एम॰एल॰ सोलंकी, समाजसेवी बृजेश गौतम, पूर्व नपाध्यक्ष ओ॰पी॰ द्विवेदी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा मुख्यमंत्री श्री चैहान एवं साथ पधारे विशिष्ट अतिथियों का अनूपपुर आगमन पर अभिनंदन किया गया। इस दौरान सभी आगंतुकों की स्वास्थ्य जाँच की गयी।