ब्यौहारी पुलिस की नशे के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही, नशीली दवाओं के 03 तस्करों को घेराबंदी कर किया गिरफ्तार संयुक्त कब्जे से 190 नग नशीली दवाइयां की बरामद

(मो.शब्बीर ब्यूरो चीफ शहडोल)

शहडोल (मो.शब्बीर ब्यूरो चीफ शहडोल) पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा समाज में फैल रहे मादक पदार्थ एवं नशीली दवाइयों के सेवन को रोकने के लिए शहडोल जिले में मादक पदार्थो व नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत समस्त थाना प्रभारी को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया था। जिसके तारतम्य में ब्यौहारी थाना क्षेत्रांतर्गत दिनांक 05.09.2020 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि निलेश गुप्ता निवासी वार्ड नं0 04 राम मंदिर के पास ब्यौहारी, नामक व्यक्ति अपने घर में नशीली दवाई बेचने के उद्देश्य से रखा है। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाकर ब्यौहारी पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए मुखबिर के बताये स्थान निलेश गुप्ता के घर वार्ड नं0 04 राम मंदिर के पास पहुंचकर दबिश दी गई, जो घर के अंदर से एक व्यक्ति हाथ में सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी में कुछ सामान लिये घर से बाहर निकलते हुए मिला जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम नीलेश गुप्ता पिता रंगलाल गुप्ता उम्र 37 वर्ष निवासी वार्ड नं0 04 ब्यौहारी का होना बताया। पुलिस द्वारा संदेही की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी बरामद की गई जिसे खोलकर चैक करने पर बोरी के अंदर 70 शीशी ॅप्छळै ॅप्छब्प्त्म्ग् ब्व्न्ळभ् ैल्त्न्च् कीमत 7,000 रूपये पाई गई। पुलिस ने उक्त नशीली दवाई रखने संबंधी वैध अनुज्ञप्ती मांगने पर आरोपी ने कोई भी दस्तावेज न होना बताया। जिस पर पुलिस ने मौके पर उक्त नशीली दवाइयां ज़ब्त कर आरोपी निलेश गुप्ता कोे गिरफ्तार किया तथा आरोपी के कब्जे से बरामद नशीली दवाइयों के संबंध में पूछताछ पर निलेश गुप्ता ने बताया कि उक्त नशीली दवाइयां गोलू उर्फ आकाश गुप्ता पिता अरूण प्रसाद गुप्ता निवासी सरस्वती मोहल्ला ब्यौहारी के पास से खरीदना बताया एवं वर्तमान में आकाश गुप्ता की चक्की में और नशीली दवाइयां छीपी रखी होना बताया।
आरोपी निलेश गुप्ता के बताये अनुसार सरस्वती मोहल्ला ब्यौहारी के पास स्थित संदेही गोलू उर्फ आकाश गुप्ता की चक्की के पास पहंुचकर में घेराबंदी कर गोलू उर्फ आकाश गुप्ता को उसके घर पर पता तलाश किया। संदेही आकाश गुप्ता उर्फ गोलू की चक्की में रेड कार्यवाही के दौरान उसके परिजन पिता अरूण प्रसाद गुप्ता, मां मंजू गुप्ता एवं बहन आन्या गुप्ता द्वारा पुलिस स्टाफ के साथ शासकीय कार्य में बाधा पहंुचाते हुए अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की गई जिनपर प्रथक से वैधानिक कार्यवाही की गई। बाद मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि संदेही आकाश गुप्ता उर्फ गोलू नगरिया टोला में मंदिर की ओर जा रहा है जो अपने साथ थैले में कुछ सामान रखे हुए है। मुखबिर सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल नगरिया टोला पहुंचकर राजा चैबे के घर के पास रास्ते में संदेही पैदल जाते हुए हाथ में थैला लिए मिला। संदेही से नाम पता पूछने पर अपना नाम आकाश गुप्ता उर्फ गोलू पिता अरूण प्रसाद गुप्ता उम्र 21 वर्ष निवासी सरस्वती मोहल्ला ब्यौहारी का होना बताया जिसके कब्जे से प्लास्टिक का थैला बरामद कर चैक किया गया तो थैले के अंदर 60 शीशी कीमत 6,960 रूपये पाई गई। पुलिस ने उक्त नशीली दवाई रखने संबंधी वैध अनुज्ञप्ती मांगने पर आरोपी ने कोई भी दस्तावेज न होना बताया। जिस पर पुलिस ने मौके पर उक्त नशीली दवाइयां ज़ब्त कर आरोपी आकाश उर्फ गोलू गुप्ता कोे गिरफ्तार किया तथा आरोपी के कब्जे से बरामद 60 शीशी नशीली दवाइयों के संबंध में पूछताछ पर आकाश उर्फ गोलू गुप्ता ने 70 शीशी नशीली कफ सिरप नीलेश गुप्ता पिता रंगलाल गुप्ता निवासी राममंदिर के पास ब्यौहारी को बेचना बताया तथा 60 शीशी नशीली कफ सिरप पुष्पेन्द्र गुप्ता पिता सुदर्शन गुप्ता ब्यौहारी अस्पताल के पास स्थित चाय की दुकान वाले को बेचना बताया। तथा उक्त माल की खरीददारी के संबंध में पूछने पर आरोपी आकाश गुप्ता ने वार्ड नं0 14 निवासी लाला शुक्ला से उक्त नशीली दवाइयां खरीदना बताया।
आरोपी आकाश उर्फ गोलू गुप्ता के बताये अनुसार पुलिस टीम द्वारा ब्यौहारी शासकीय अस्पताल पहुंचकर संदेही पुष्पेन्द्र गुप्ता की चाय की दुकान में घेराबंदी कर संदेही को पकड़कर पूछताछ की गई जिसने अपना नाम पुष्पेन्द्र गुप्ता पिता सुदर्शन गुप्ता उम्र 35 वर्ष निवासी वार्ड नं0 13 ब्यौहारी का होना बताया। बाद संदेही एवं उसकी चाय की दुकान की तलाशी ली गई जो संदेही पुष्पेन्द्र गुप्ता की चाय की दुकान के काउंटर के नीचे सफेद प्लास्टिक की बोरी के अंदर 60 शीशी कीमत 6,960 रूपये पाई गई। पुलिस ने उक्त नशीली दवाई रखने संबंधी वैध अनुज्ञप्ती मांगने पर आरोपी ने कोई भी दस्तावेज न होना बताया। जिस पर पुलिस ने मौके पर उक्त नशीली दवाइयां ज़ब्त कर आरोपी पुष्पेन्द्र गुप्ता कोे गिरफ्तार किया तथा आरोपी के कब्जे से बरामद 60 शीशी नशीली दवाइयों के संबंध में पूछताछ पर पुष्पेन्द्र गुप्ता ने उक्त नशीली दवा आकाश उर्फ गोलू गुप्ता निवासी सरस्वती मोहल्ला ब्यौहारी के पास से खरीदना बताया। मामले का मुख्य आरोपी तस्कर लाला शुक्ला निवासी वार्ड नं0 14 ब्यौहारी को उसके घर पर पता तलाश किया गया जो नहीं मिला जिसकी पता तलाश जारी है। पुलिस ने सभी ज़ब्तशुदा माल कुल 190 शीशी नशीली कफ सिरप कुल कीमती 20,920 रूपये को पृथक-पृथक शीलबंद किया। आरोपीगण नीलेश गुप्ता पिता रंगलाल गुप्ता उम्र 37 वर्ष निवासी वार्ड नं0 04 ब्यौहारी, आकाश गुप्ता उर्फ गोलू पिता अरूण प्रसाद गुप्ता उम्र 21 वर्ष निवासी सरस्वती मोहल्ला ब्यौहारी, पुष्पेन्द्र गुप्ता पिता सुदर्शन गुप्ता उम्र 35 वर्ष निवासी वार्ड नं0 13 ब्यौहारी एवं लाला शुक्ला निवासी वार्ड नं0 14 ब्यौहारी के विरूद्ध धारा 8,21,22,29 एनडीपीएस एक्ट एवं 5/13 म0प्र0 औषधि नियंत्रण अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।
संपूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र शुक्ल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिमा एस0 मैथ्यू के निर्देशन एवं एसडीओपी ब्यौहारी श्री भविष्य भास्कर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ब्यौहारी निरीक्षक अनिल पटेल के नेतृत्व में उनि0 आनंद झारिया, नेहा उइके, आर0 अमृतलाल यादव, प्रज्ञा पाण्डेय, संजय द्विवेदी, सुजीत सिंह, नीरज सिंह एवं रावेन्द्र वर्मा की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।