रायपुर, युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद जी की आज 156 वी जयंती है कांग्रेस पार्टी स्वामी विवेकानंद की जयंती पर उन्हें सादर नमन करती है साथ ही उनके बताए मार्गों पर चलने संकल्पित है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि स्वामी विवेकानंद युवा शसक्तीकरण और युवा भारत के सबसे बड़े धार्मिक विविधता के सच्चे समर्थक और साम्प्रदायिक सद्भावना को अक्षुण रखने सतत प्रत्यनशील थे। स्वामी विवेकानंद कहते थे युवा सक्षम बनेगा तो राष्ट्र सुद्ढ़ होगा। भाजपाई स्वामी विवेकानंद की बात जरूर करने का ढोंग करते है कि लेकिन आचरण से वे उनकी विचारधारा के विरोधी है। युवाओं से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी पान, पकौड़ो की गुणगान करते रहे और 5 वर्षों का कार्यकाल पूरा होने को है। समूचा भारत स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाता रहा है, मगर देश में भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश के युवाओं से स्किल इंडिया के नाम पर औरे प्रत्येक वर्ष 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने के नाम पर धोखा और छलावा करती रही हैए अब तक 10 करोड़ युवाओं को रोजगार प्राप्त नहीं हुआ यह छलावा नहीं तो क्या है? सीजी पीएससी समय में ना करा पाने वाली पिछले 15 वर्षों की भाजपा रमन सरकार ने तो प्रदेश के युवाओं से ना-ना प्रकार से प्रताड़ित किया है। युवा भारत के भविष्य है और भारत के भविष्य को नुकसान पहुंचाने का कार्य भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने किया है। राष्ट्रीय युवा दिवस के नाम पर युवाओं के हितेषी होने का ढोंग करना भाजपा को शोभा नहीं देता और उनके कृत्यों ने यह अधिकार भी खो दिया है, उन्हें तो देश के युवाओं से राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर क्षमा याचना करनी चाहिए।