झारखण्ड : मंत्रिपरिषद की बैठक में स्वर्गीय प्रणब मुखर्जी के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की गयी

File Photo

रांची : मंत्रिपरिषद की बैठक में पूर्व राष्ट्रपति व भारत रत्न स्वर्गीय प्रणब मुखर्जी के निधन पर संवेदना प्रकट की गयी तथा इसे देश के लिये अपूर्णीय क्षति बताया गया। मंत्रिपरिषद ने स्वर्गीय प्रणब मुखर्जी द्वारा देश के विकास हेतु उल्लेखनीय प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें स्वप्नदृष्टा, अद्वितीय प्रेरक, विद्वान एवं राष्ट्र के प्रति समर्पित महान देशभक्त बताया। साथ ही ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना करते हुए उनके परिजनों को इस दुखद घड़ी के वेदना को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की गयी।