राजस्व मंत्री ने ग्राम जोगीसार में सोलर आधारित पेयजल योजनाओं का किया शिलान्यास

रायपुर, प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन व जिले के प्रभारी मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने ग्राम जोगीसार में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सोलर आधारित पेयजल योजनाओं का शिलान्यास किया। प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने जोगीसार गांव के विकास के लिए शासन द्वारा ग्राम को गोद लिये जाने की घोषणा की। इसके साथ ही बालिका छात्रावास भवन निर्माण की घोषणा भी की गई। इस अवसर पर गणमान्य जनप्रतिनिधि तथा ग्रामीण उपस्थित थे।