नशे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही, दो अलग-अलग जगहों पर छापा मार कार्यवाही 03 तस्करों को किया गिरफ्तार, कुल 480 नग नशीली दवाईयां एवं मोटर सायकल हुई बरामद

धनपुरी – (मो.शब्बीर बयूरो चीफ शहडोल) पुलिस की श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय, शहडोल श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल द्वारा शहडोल जिले में मादक पदार्थो व नशीली दवाईयों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शहडोल श्रीमती प्रतिमा एस. मैथ्यू तथा श्रीमान् एसडीओपी महोदय धनपुरी श्री भरत दुबे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी धनपुरी उप निरीक्षक रत्नाम्बर शुक्ल द्वारा लगातार कार्यवाही करते हुये दिनांक 13.09.2020 को आरोपीगण राजकुमार उर्फ राज वर्मन पिता संतोष वर्मन उम्र 23 साल निवासी बिलियस नं. 01 वार्ड नं. 03 धनपुरी तथा नईम खाँन पिता महमूद खाँन उम्र 35 साल निवासी वार्ड नं. 15 रजा मोहल्ला धनपुरी को 300 नग रेक्सोमैक कफ सिरप मोटर सायकल पर ले जाते हुये तथा आरोपी शहनवाज खाँन पिता स्व. शहीद उम्र 25 साल निवारी वार्ड नं. 16 कच्छी मोहल्ला धनपुरी को 180 शीशी आनरेक्स कफ सिरप धारा 8,21,22 एनडीपीएस एक्ट एवं 5/13 म.प्र. ड्रग कन्ट्रोल एक्ट में गिरफ्तार किया गया है। इसी क्रम में दिनांक 13.09.2020 को थाना प्रभारी धनपुरी को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी राजकुमार वर्मन निवासी बिलियस नं. 01 धनपुरी तथा रजा मोहल्ला धनपुरी का नईम खाँन दोनो नीले रंग की मोटर सायकल से एक बड़े बैग में अवैध कोरेक्स कफ सिरप लेकर बंगबार रोड तरफ से धनपुरी अपने घर आने वाले है। जिस पर थाना धनपुरी टीम द्वारा घेराबन्दी कर आरोपी राजकुमार वर्मन उर्फ राज तथा नईम खाँन को 300 शीशी अवैध नशीली दवाई रेक्सोमैक कफ सिरप के साथ मोटर सायकल सहित पकड़ा गया। इसी प्रकार अन्य आरोपी शहनवाज खान पिता स्व. शहीद उम्र 25 साल निवासी कच्छी मोहल्ला धनपुरी को 180 शीशी आनरेक्स कफ सिरप के साथ पकड़ा जाकर उपरोक्त आरोपियों के विरूद्ध धारा 8,21,22 एनडीपीएस एक्ट एवं 5/13 म.प्र. ड्रग कन्ट्रोल एक्ट की कार्यवाही कर न्यायालय पेश किया गया है। उपरोक्त दोनो मामलो में पकड़े गये नशीली दवाईयों के तस्कर आरोपियों ने पूछताछ पर अवैध रेक्सोमैक तथा आनरेक्स कफ सिरप बाबा उर्फ बाबू उर्फ इरसाद तथा इरफान उर्फ राजू चदिया निवासीगण धनपुरी से खरीदना बताये है। इस पर दोनो मामलो में बाबू उर्फ इरसाद तथा इरफान उर्फ राजू चदिया निवासीगण धनपुरी को भी आरोपी बनाया गया है। जो अभी गिरफ्तार नहीं हो सके ह,ै जिनकी पता तलाश जारी है। इस बड़ी कार्यवाही में थाना प्रभारी धनपुरी उप निरीक्षक रत्नाम्बर शुक्ल के साथ उप निरीक्षक संतूलाल धुर्वे, सउनि0 विनोद तिवारी, सउनि0 गुलाम हुसैन, सउनि0 शोभा नामदेव, आर0 गजेन्द्र, गिर्राज, अमित, शम्भू एवं अजय की सराहनीय भूमिका रही।