कोरिया -समाज कल्याण विभाग द्वारा आज 05 दिव्यांगों को विभिन्न सहायक उपकरण वितरण किये गए। कलेक्टोरेट परिसर में कलेक्टर श्री एस.एन.राठौर द्वारा विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के ग्राम कंचनपुर के अस्थिबधित दिव्यांगत श्री राम कुमार को ट्रायसायकल, ग्राम सरभोका के श्री सलोन कुमार टोप्पो, नगर पंचायत झगराखांड के वार्ड नम्बर 09 के श्री सुनील कुमार, विकासखण्ड सोनहत के ग्राम लटमा के गुरू प्रसाद को मोटराईज्य ट्रायसायकल प्रदाय किया गया। इसी तरह विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के ग्राम धौराटिकरा के श्रवणबाधित दिलबस को श्रवण यंत्र प्रदाय किया गया। कलेक्टर ने कहा कि इससे दिव्यांगजनों की गतिशीलता एवं कार्यक्षमता बढ़ेगी तथा अपने दैनिक क्रियाकलापों को सरलता से तथा कम समय में कर पायेंगे। सात ही समाज के मुख्य धारा में सहभगिता बढ़ेगी। इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तुलिका प्रजापति भी उपस्थित थी।