कोरोना वारियर के रूप में शहीद हुये नायब तहसीलदार के परिवार को 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता

अर्जुनी – कोरोना वारियर के रूप में कार्यरत कसडोल नायब तहसीलदार जवाहर मार्को का कोरोना से विगत दिनों असामयिक निधन को प्राप्त हुये। दुःख इस घड़ी में दिवंगत परिवार को राजस्व अधिकारी संघ ने 2 लाख रुपये का आर्थिक मदद प्रदान किया है। संघ के सदस्यों ने आपसी सहयोग से राशि एकत्र कर तात्कालिक सहयोग के रूप में यह राशि प्रदान की है। कलेक्टर सुनील जैन ने आज अपने आवास में 2 लाख रुपये की सहयोग राशि का चेक नायब तहसीलदार स्वर्गीय मार्को के पुत्र आशीष मार्को को सौंपी। कलेक्टर जैन ने श्री मार्को के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया।उन्होंने कहा कि मार्को अत्यंत कर्मठ अधिकारी थे। अतिंम सांस तक वे नेतृत्व करते हुए कोरोना से लोगों को बचाने का अभूतपूर्व काम किया। इसके साथ ही उनके पुत्र को शीघ्र ही शासन के नियमानुसार अनुकंपा नियुक्ति की कार्यवाही के लिये आश्वासन दिये है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र गुप्ता,संयुक्त कलेक्टर बजरंग दुबे भी उपस्थित थे