देश के यसस्वी प्रधानमंत्री के 70 वे जन्मदिवश की पूर्व संध्या पर भाजयुमो जिला कोरिया ने स्वास्थ्य विभाग को सौपी 70 रक्तदाताओं की सूची

कोरिया- विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता गरीब,वंचित,दलित, आदिवाशीओ एवं किसानों के मसीहा रूप में कार्य करने वाले आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र, मोदी के 17 सितंबर 70 वे जन्मदिवश को भाजयुमो पूरे छत्तीसगढ़ में सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है जिसकी सुरुवात आज कोरिया जिले में भी हुई देश के प्रधानमंत्री के 70 वे जन्मदिवश की पूर्व संध्या पर भाजयुमो कोरिया जिले ने भाजयुमो चिरिमिरी मंडल में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ा बाजार में डॉक्टर बुसरा बानो को 70 युवाओं के नाम ,पता,व मोबाइल नंबर के साथ रक्त समूह की सूची सौपकर प्रधानमंत्री जी की दीर्घायु की कामना की।भाजयुमो पूरे जिले के 16 मंडलो में लगभग 1100 से ज्यादा रक्तदाताओं की सूची स्वस्थ्य विभाग को सौपेगी। उक्त कार्यक्रम में आज भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष व सेवा सप्ताह कोरिया जिला प्रभारी रीत जैन, मंडल अध्यक्ष चिरमिरी पुरषोत्तम सोनकर,सौरभ सिंह,रजत सिंह,हिमांशु जायशवाल,हरिशंकर विश्वकर्मा एवं जितेंद्र राजपूत उपस्थित रहे।
सेवा सप्ताह के रूप में कई कार्यक्रम भाजयुमो कोरिया जिले के 16 मंडलो में आयोजित करेगी जिसमे कोरोनो योद्धाओं का सम्मान,वृक्षारोपण,स्वक्षता अभियान,वेबनार,मोदी जी की जीवनी का सोशल मीडिया में प्रचार,वोकल फ़ॉर लोकल का प्रचार,पंडित दीनदयाल जी की जयन्ती को मनाना आदि शामिल है।
सेवा सप्ताह कार्यक्रम के कोरिया जिले के प्रभारी रीत जैन ने बताया कि सभी कार्यक्रम कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आयोजित किये जायेंगे।