शहडोल – (मो.शब्बीर बयूरो चीफ शहडोल) प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चैहान ने कहा है कि आत्म निर्भर मध्यप्रदेष का निर्माण करना हम सभी का सपना है, इस दिषा में हम निरंतर प्रयास कर रहे है। उन्होने कहा कि मध्यप्रदेष सरकार प्रदेष के नागरिकों का जीवन बदलने के लिए और नागरिकों के जीवन में सुख समृद्वि और खुषहाली लाने के लिये कई कार्यक्रम चला रही है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि आज मध्यप्रदेष में 37 लाख गरीब परिवार जिन्हें पात्रता पर्ची नही होने के कारण राषन नही मिल रहा था, उन्हें पात्रता पर्ची का वितरण किया जा रहा है। आज का दिन मेरे लिये खुषी का दिन है, आज मै गरीबों को राषन दिलाने के संकल्प को पूरा कर रहा हूं। मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चैहान आज मुख्यमंत्रंी अन्नपूर्णा योजना के अन्तर्गत आयोजित अन्न उत्सव कार्यक्रम को लाइव प्रसारण के माध्यम से सम्बोधित कर रहे थें। मुख्यमंत्री ने कहा कि दीन दुखियों की सेवा करना साक्षात भगवान की सेवा करने के सामान है। उन्होने कहा कि भगवान ने सभी के लिये दुनियां बनाई है। भगवान समंदर्षी है भगवान सभी को एक नजर से देखता है देष की जितनी प्राकृतिक सम्पदा है वो सब के लिये है, किन्तु बुद्विमान एवं शक्तिषाली लोगों ने देष के प्राकृतिक संसाधनों पर कब्जा कर लिया है जिसके कारण दिनोंदिन गरीब व्यक्ति गरीब हो रहा है एवं अमीर आदमी दिनोदिन अमीर हो रहा है। उन्होने कहा कि लोकतंत्र में हमने तरीका निकाला है कि अमीर लोगों से टेक्स लेकर गरीबो लोगो का योजनाओं के माध्यम से बांट देगें। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेष के नागरिकों को जीवन की बुनियादी जरूरतें मुहैया हो इसके निरंतर प्रयास किये जा रहे है। प्रदेष में गरीब एवं कमजोर तबके के लोगों को अन्नपूर्णा योजना के अन्तर्गत सस्ते दरों पर खाद्यान्न, नमक एवं कैरोसीन मुहैया कराया जा रहा है। प्रदेष के गरीब तबके के लोगों को जीवन की बुनियादी सुविधाएं मुहैया हो इसके भी प्रयास किये जा रहे है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेष में मुख्यमंत्री आवास योजना एवं प्रधानमंत्री आवास याोजना के अन्तर्गत बड़ी संख्या में आवासों का निर्माण कराया गया है तथा जरूरतमंद लोगों को मुहैया कराया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी 03 वर्षाेे में आवासहीन सभी परिवारो के पक्के मकान होगें, वही घर घर तक स्वच्छ पेयजल पहुचाने की व्यवस्था की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेष में संबल योजना पुनः प्रारंभ कर दी गई है। उन्होने कहा कि कोरोना काल में महानगरों से काम छोड़ कर प्रदेष में वापस आये मजदूरों को मनरेगा से रोजगार मुहैया कराया जा रहा है, छोटे कामगारों को काम प्रभावित न हो इस उददेष्य से 10 हजार रूपये का ऋण मुहैया कराया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के दायरे में अब फैरी वाले, बीडी बनाने वालो, तुलावटियों, परीचालको, रेल्वे के पंजीकृत कुलियांे, फैरी लागने वालों एवं अन्य लोगों को भी लाया जाएगा तथा ्रप्रदेष के लगभग 1 लाख 50 हजार आटोचालकों को भी सस्ते दरों पर खाद्यान्न मुहैया कराया जाएगा। उन्होने कहा कि लोगों को परेषानी न हो इसलिए निर्देष दिये गए है कि शासकीय कर्मचारी पात्रता पर्ची का वितरण घर-घर जाकर करेगें। मुख्यमंत्री ने कहा कि वन नेषन वन राषन कार्ड योजना प्रधानमंत्री की एक अभिनव योजना है इस योजना के अन्तर्गत अब देष में कही भी राषन कार्ड से आनाज मिलेगा। मुख्यमंत्री ने प्रदेष के सभी कलेक्टरों को निर्देेष दिये कि गरीबो को सस्ते दरों में दिया जा रहा खाद्यान्न उनके घरांे तक पहुंचे इसकी व्यवस्थाएं सुनिष्चित कराएं। उन्होने कहा कि समाज के दुष्मान गरीबों के खाद्यान्न के साथ गडबडियां न करे इसकी व्यवस्था सुनिष्चित कराएं। मुख्यमत्रंी ने कहा कि गरीबो के अनाज के साथ गडबड करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरूद्व सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रदेष के खादय एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि प्रदेष का कोई व्यक्ति भूखा न रहें इसके लिये मध्यप्रदेष में निरंतर प्रयास किये गरीबों का ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में सर्वे किया गया जिसके तहत 37 लाख परिवारों का नाम सर्वेे सूची में जोडा गया है। उन्होने कहा कि आज से मध्यप्रदेष के 37 लाख नवीन परिवारों कोे एक रूपये किलो की दर पर खाद्यान्न मिलेगा। उन्होने कहा कि मध्यप्रदेष में 5 करोड 44 लाख गरीब तबके के लोगों कोे पहले से ही एक रूपये किलो की दर पर खाद्यान्न और नमक मुहैया कराया जा रहा है। प्रदेष के 75 प्रतिषत लोगों कोे सस्ते दरों में खाद्यान्न मुहैया कराया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने गरीब और कमजोर तबके के पात्र हितग्राहियों को खाद्यान्न की बोरियों का ं वितरण भी किया।
मानस भवन शहडोल में आयोजित कार्यक्रम में विद्यायक जयसिंहनगर श्री जयसिंह मरावी, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे, कलेक्टर डाॅ0 सतेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र शुक्ल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पार्थ जायसवाल, समाजसेवी श्री कमल प्रताप सिंह, समाजिक कार्यकर्ता श्री सूर्यकांत निराला, श्री धमेन्द्र सिंह बीनू, जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री कमलेष टाण्डेकर, नगर पालिका अधिकारी श्री अमित तिवारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्रीमती ममता मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।