शहडोल (मो.शब्बीर बयूरो चीफ शहडोल) सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शहडोल ने जानकारी दी है कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शहडोल द्वारा 15 सितंबर 2020 को ग्राम पैलवाह तहसील गोहपारू जिला शहडोल में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण तथा राष्ट्रीय महिला आयोग के संयुक्त तत्वाधान में महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्री एस. के. त्रिपाठी तथा रिसोर्स पर्सन अधिवक्ता श्रीमती मंजुला तिवारी, श्रीमती उर्मिला मिश्रा उपस्थित रहे।
उन्होने बताया कि विधिक जागरूकता षिविर के माध्यम से विस्तारपूर्वक महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई।