शहडोल-( उबैद खान की रिपोर्ट )राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला शहडोल थाना ब्यौहारी के अंतर्गत खारी देवरी गाँव मे एक सवारी ऑटो का एक्सिडेंट हो गया है, जिसमे 8 व्यक्ति घायल है। राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल द्वारा उक्त सूचना प्राप्ति पर जिला पुलिस कन्ट्रोल रूम शहडोल एवं थाना ब्यौहारी को सूचित करते हुये उक्त सूचना प्राप्ति पर जिले की डायल-100 एफ.आर.व्ही. क्र. 07 को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया। डायल 100 एफ.आर.व्ही. स्टाफ आरक्षक बली सिंह तथा पायलेट भानु प्रसाद सिंह द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर बताया की थाना ब्यौहारी क्षेत्र के खारी देवरी गाँव में सवारी ऑटो क्रमांक एमपी 18 आर 3650 अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमे 8 व्यक्ति घायल हो गए थे । डायल-100 एफ.आर.व्ही. वाहन की मदद से सभी घायलों को शासकीय अस्पताल ब्यौहारी मे भर्ती कराया गया । डायल 100 सेवा की तत्परता से सभी घायलों को समय से उपचार मिला।