सोलर ड्यूल पंप आधारित जल प्रदाय योजना स्वीकृत

रायपुर, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रूद्रकुमार की पहल पर जल जीवन मिशन के तहत दुर्ग जिले के धमधा विकासखंड अंतर्गत ग्राम नवागांव की सोलर ड्यूल पंप आधारित नलजल प्रदाय योजना स्वीकृत की गई है। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन की मंशा के अनुरूप लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रूद्रकुमार ने ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर पेयजल व्यवस्था के लिए कार्यों में तेजी लाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। 
 लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मंत्रालय महानदी भवन द्वारा इस आशय का आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश के तहत जल जीवन मिशन अंतर्गत दुर्ग जिले के धमधा विकासखंड अंतर्गत ग्राम नवागांव में 50 लाख 98 हजार रुपए लागत की सोलर ड्यूल पंप आधारित नल जल प्रदाय योजना की स्वीकृति दी है।