हिंदी फिल्म घर चलो ना पापा की शूटिंग खत्म कर बिलासपुर पहुंचे अभिनेता अखिलेश पांडे

रायपुर,पिछले 10 दिनों से अभिनेता अखिलेश पांडे दिल्ली व गढ़मुक्तेश्वर बृजघाट में अपने आने वाले हिंदी फिल्म घर चलो ना पापा की शूटिंग में व्यस्त थे और 10 दिनों के बाद अपने फिल्म की शूटिंग खत्म कर वह बिलासपुर पहुंच गए इस दौरान जब हम ने उनसे बात की तब उन्होंने बताया कि यह एक शानदार अनुभव रहा है क्योंकि फिल्म के लेखक श्री तेजपाल सिंह धामा जी है और उनके साथ काम करने का एक अलग ही आनंद रहा है क्योंकि यह कहानी उनके निजी जीवन की कहानी है और अखिलेश ने श्री तेजपाल सिंह धामा जी का ही किरदार इस फिल्म में निभाया है अखिलेश ने बताया कि इस फिल्म में काफी अच्छे अच्छे कलाकारों ने भूमिका निभाई है जिसमें की राज बंधु आयुष एवं प्रताप वर्मा ने बहुत से हिंदी फिल्मों में काम किया है इनके अलावा फिल्म का निर्देशन मुंबई के प्रख्यात निर्देशक सावन वर्मा ने किया है अभिनेत्रियों में हरियाणवी फिल्मों की अभिनेत्री सुचित्रा सिंह जिया दहिया शताक्षी राजपूत काजल शर्मा ने भूमिका निभाई है इनके अलावा कलाकारों में कृष्णपाल भारत हरवीर धामा राकेश कुमार जावेद सइद पवन यदुवंशी आदि कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का जलवा दिखाया है