शहडोल (मो.शब्बीर बयूरो चीफ शहडोल)- आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के एनआईसी में स्व-सहायता समूहो के सषक्तिकरण हेतु ़ऋण वितरण एवं समूह की बहनो से सीधा संवाद कार्यक्रम को विधायक जयसिंहनगर श्री जयसिंह मरावी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह मरावी, कलेक्टर डाॅ0 सतेन्द्र सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पार्थ जायसवाल, जिला प्रबंधक एनआरएलएम श्री पुष्पेद्र सिंह, समाजसेवी श्री कमल प्रताप सिंह एवं महिला स्व-सहायता समूह के सदस्यों ने देखा।
सषक्त महिला-सषक्त मध्यप्रदेष कार्यक्रम के अंतर्गत जिला प्रबंधक एनआरएलएम ने बताया कि जिले के 1757 स्व-सहायता समूहो को 15 करोड़ 60 लाख रूपये का ऋण इस वर्ष विभिन्न बैंको के माध्यम से जिला कलेक्टर डाॅ0 सतेन्द्र सिंह एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पार्थ जायसवाल के मार्गदर्षन एवं निर्देषन में प्रदाय किया गया है। उन्होंने बताया कि जिले 468 महिला स्व-सहायता समूह को माह सितम्बर में 7 करोड़ 83 लाख 50 हजार रूपये विभिन्न बैंको के माध्यम से दिया गया है। सषक्त महिला-सषक्त मध्यप्रदेष महिलाओं को स्वालंबी बनाने के लिए एक मजबूत आधार है। इसके अंतर्गत जिले की महिला स्व-सहायता समूह में कोरोना काल में मास्क, सिनेटाइजर आदि का जहाॅ बनाया वही दूसरी ओर रेडी टू ईट पोषण आहार भी महिला स्व-सहायता समूहो द्वारा बनाया जा रहा है। परियोजना अधिकारी एनआरएलएम ने बताया कि स्थानीय आवष्यताओं को स्थानीय स्तर पर ही बनाकर स्वरोजगार देने के साथ साथ उनके आर्थिक आधार को मजबूत बनाना है।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले महिला स्व-सहायता समूहो किया सम्मानित
ग्राम बिजौरी की नर्मदा स्व-सहायता समूह को मध्यप्रदेष ग्रामीण बैंक शाखा छतवई, ग्राम लालपुर की खुषी स्व-सहायता समूह को पंजाब नेषनल बैंक शाखा बुढ़र को एक-एक लाख रूपये एवं प्रषस्ति पत्र तथा ग्राम चटहा की राधे स्व-सहायता समूह को सेंट्रल बैंक आॅफ इण्डिया शाखा सोहागपुर से 2 लाख रूपये एवं प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
महिला स्व-सहायता समूह को उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने वाले शाखा बैंक प्रबंधको को किया गया सम्मानित
आज सषक्त महिला सषक्त मध्यप्रदेष कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के महिला स्व-सहायता समूह के उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने वाले सेंट्रल बैंक आॅफ इण्डिया शाखा बुढ़ार एवं श्री स्वामीदीन गुप्ता मध्यप्रदेष ग्रामीण बैंक शाखा बुढ़ार को प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
महिला स्व-सहायता समूह ने खुद के बनाएं मास्क से किया जनप्रतिनिधियों का स्वागत
आज सषक्त महिला सषक्त मध्यप्रदेष कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के महिला स्व-सहायता समूह ने खुद के महिला स्व-सहायता समूह द्वारा निर्मित मास्क विधायक जयसिंहनगर श्री जयसिंहनगर मरावी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह मरावी, कलेक्टर डाॅ0 सतेन्द्र सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पार्थ जायसवाल, समाजसेवी श्री कमल प्रताप सिंह देकर स्वागत किया गया।