प्रधानमंत्री आईआईटी गुवाहाटी के दीक्षांत समारोह को आज संबोधित करेंगे

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आईआईटी गुवाहाटी के दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे. असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल, केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’, केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री श्री संजय धोत्रे और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस समारोह के दौरान 687 बी.टेक और 637 एम.टेक छात्रों सहित 1 हज़ार 803 छात्रों को कल डिग्री प्रदान की जाएगी।