नई दिल्ली : पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, लोक शिकायत, पेंशन, परमाणु ऊर्जा विभाग तथा अंतरिक्ष विभाग के राज्यमंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए “डेस्टिनेशन नॉर्थ ईस्ट- 2020 ” द इमर्जिंग डिलेक्टिव डेस्टिनेशंस (उभरता हुआ रमणीय स्थल) उत्सव के लिए लोगो और गीत का अनावरण किया।
केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह 27 सितंबर, 2020 (रविवार) को इस चार दिवसीय कार्यक्रम का औपचारिक रूप से उद्घाटन करेंगे। वहीँ डॉ. जितेंद्र सिंह इस समारोह के विशिष्ट अतिथि होंगे। 30 सितंबर (रविवार) को होने वाले समापन समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री श्री किरेन रिजिजु होंगे, जबकि केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री श्री रामेश्वर तेली विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
लोगो और गीत के अनावरण के अवसर पर डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि कोविड-19 के बाद के युग में पूर्वोत्तर क्षेत्र भारत के पसंदीदा पर्यटन और व्यावसायिक स्थलों में से एक के रूप में उभरेगा और यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘वोकल फॉर लोकल’ के मंत्र के साथ ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान के लिए एक महत्वपूर्ण इंजन का काम करेगा।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, “डेस्टिनेशन नॉर्थ ईस्ट 2020” का एक यह भी प्रयास है, अब लोग विदेश में कहीं भी जाने के बजाय भारत के सभी रमणीय और आनंदमय स्थानों का भ्रमण करें। उन्होंने कहा कि, लोगों को स्थानीय यात्राएं करनी चाहिए, स्थानीय पर्यटन स्थलों को देखना चाहिए और साथ ही स्थानीय चीज़ों का अंवेषण करने का संकल्प लेना चाहिए, जिससे कि स्थानीय पर्यटन और आतिथ्य उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। श्री तोमर ने यह भी कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र कोरोना मुक्त होकर पूरी दुनिया में एक बहुत ही सुरक्षित और आकर्षक पर्यटन स्थल प्रदान करेगा।
डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र अपनी संस्कृति, व्यंजनों, उद्यमिता कौशल और प्राकृतिक विशेषताओं के अलावा अपने समाज से बहुत कुछ सीखने के लिए शेष भारत प्रेरित करता है। ऐसा इसलिए भी है क्यूंकि पूर्वोत्तर क्षेत्र बहुत ही अनुशासित, साक्षर और अग्रगामी है। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर में बांस, हस्तशिल्प, कपड़ा और हथकरघा के क्षेत्र में बहुत ही समृद्ध व्यवसाय परंपरा है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि डेस्टिनेशन नॉर्थ ईस्ट पर्व पिछले दो वर्षों से देश भर में आयोजित होता रहा है। 2019 में वाराणसी से लेकर नई दिल्ली में इंडिया गेट के लॉन गेट्स पर या फिर उससे पहले चंडीगढ़ तक और अब यह इस साल वर्चुअली आपके अपने घरों तक पहुंच जाएगा। डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि, यह महोत्सव केवल पर्यटन के बारे में नहीं है, बल्कि यह संगठनों और विशेष रूप से युवा उद्यमियों के लिए एक निमंत्रण भी है जो कि इस क्षेत्र की असीमित संभावनाओं का लाभ उठाना चाहते हैं।
डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि, पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास के लिए नरेन्द्र मोदी सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। चाहे वह रेलवे हो, हवाई यातायात हो या फिर सड़क संपर्क की बात हो, पिछले छह वर्षों में किये गए विकास कार्यों ने यहाँ अभूतपूर्व परिवर्तन किया है। उन्होंने कहा कि पिछले छह वर्षों में, न केवल विकास संबंधी अंतराल को सफलतापूर्वक पूरा किया गया, बल्कि पूर्वोत्तर क्षेत्र ने भी मनोवैज्ञानिक विश्वास भी हासिल किया है।