शहडोल (मो.शब्बीर बयूरो चीफ शहडोल)- श्रीमती पूजा केवट जो ग्राम पैलवाह की निवासी है तथा मत्स्य पालन कर वे और उनका परिवार अपना गुजर-बसर करता है, मत्स्य पालन करने मंे उन्हें कई प्रकार की आर्थिक कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था और मत्स्य पालन के लिए वे अधिक ब्याज दर पर गाॅव के व्यौहर से कर्ज लेती थी। मत्स्य पालन से हुई आमदनी का एक बड़ा हिस्सा व्यौहर से लिए कर्ज का ब्याज चुकाने मंे देना पड़ता था और उन्हें अपने परिवार का लालन पालन करने में बहुत परेषानी होती थी और घर का गुजारा चलाना मुष्किल था और बच्चो को पढ़ाई लिए स्कूल नही भेज पा रहे थे।
श्रीमती पूजा केवट को ग्राम दियापीपर के सहकारी समिति के माध्यम से 0 प्रतिषत ब्याज पर किसान क्रेड़िट कार्ड प्रदान करते हुए ऋण उपलब्ध कराने की जानकारी प्राप्त हुई। उन्होंने इसके लिए आवेदन दिया और आज स्थानीय मानस भवन मंे आयोजित सबको साख-सबका विकास कार्यक्रम में उन्हें 25 हजार रूपये का किसान क्रेड़िट कार्ड प्रदान किया गया। श्रीमती पूजा केवट का कहना है कि अब हमारे परिवार का लालन-पालन भी अच्छे से होगा और बच्चो को षिक्षा एवं संस्कार भी मिलेगी। उन्होंने देष के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चैहान की यह सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे सन्तु निरामयः की अभिधारणा के साथ गरीबो को आर्थिक स्वाबलंबन प्रदान किया गया ओर 0 प्रतिषत ब्याज पर ऋण मुहैया होने पर गरीब व्यक्ति ब्यौहर के अनियंत्रित ब्याज दर से लेने वाले ऋण से मुक्त होगा। श्रीमती पूजा केवट ने प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चैहान, संभाग के कमिष्नर श्री नरेष पाल एवं जिले के कलेक्टर डाॅ0 सतेन्द्र सिंह के साथ-साथ सहकारी बैंक के अधिकारी श्री वाई0के0 सिंह का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि जब देष का किसान, गाॅव का व्यवसाय मछली पालन, दूग्ध उत्पादन मजबूत होगा, तब हम आत्मनिर्भर होंगे और अपने जिले, प्रदेष एवं देष को आत्मनिर्भर बनाएंगे।