एक ही रात चोरो ने दो दुकानों में चोरी के वारदात को दिया अंजाम।

अर्जुनी – भाटापारा ग्रामीण थाना अंतर्गत ग्राम अर्जुनी में बीते रात दिनांक 21,09,2020 को दो दुकानों पर चोरी के वारदात को अंजाम दिया गया दोनो चोरियां बलौदाबाजार भाटापारा मार्ग पर स्थित होटल व कपड़ा दुकान में किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार देवकुमार वर्मा,मुकेश कुमार वर्मा ग्राम भरसेला(बड़ा) निवासी जो कि अर्जुनी में किराए के दुकान में विगत 3 माह से वर्मा कपड़ा दुकान संचालित करते थे किंतु बीते रात को अज्ञात चोरों द्वारा रात को शटर का ताला तोड़ दुकान में रखे सभी साड़ियां व लगभग 3000 रुपये नगद को उड़ा ले गया ।साथ ही दुकान में रखे होम थियेटर का भी चोरी कर लिया गया जिसका प्राम्भिक रिपोर्ट भाटापारा ग्रामीण थाने में दर्ज कराया गया जिसके उपरांत ग्रामीण थाना द्वारा उक्त स्थान की तफ्तीश कर संज्ञान में लेकर पताशाजी में पुलिस जुट गई है।

चोरी की घटना से गांव के लोग सकते में।

इस चोरी के वारदात से ग्रामीणजन सकते में आ गए है, अंचल में बढ़ते अपराध व जुआं सट्टा के कारोबार के बढ़ने का एक कारण यह भी हो सकता है। कुछ दिन पूर्व सुहेला थाना अंतर्गत ग्राम आमकोनी में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था उसके दो दिन बाद अर्जुनी में भी चोरी की घटना घटित हुई इतना ही नही एक दिन पूर्व ही अर्जुनी के वीतराग चौक पर अज्ञात चोरों द्वारा कार में आकर घर के सामने खड़े एक व्यवसायी के कार के कवर की भी चोरी कर लिया गया जिसका फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया । उक्त घटनाक्रम को देखते हुए ग्रामीणों ने दोषियों के प्रति त्वरित कार्यवाही की मांग की है।