झारखंड : मुख्यमंत्री से राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की

रांची : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज झारखंड मंत्रालय में राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को सरना धर्म कोड बिल पारित कर केंद्र को प्रस्ताव भेजने एवं धार्मिक जमीन सुरक्षा करने के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा के राष्ट्रीय महासचिव डॉ प्रवीण उरांव, अध्यक्ष श्री चंद्रदेव बालमुचू, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा भारत नीरज मुंडा, उपाध्यक्ष जिला समिति रांची अजीत उरांव, सदस्य राष्ट्रीय समिति श्रीमती मीना उरांव, प्रचारक गैना कच्छप एवं अमित गाड़ी उपस्थित थे।