मेडिकल काॅलेज में संचार सुविधाओं का विस्तार करने के कमिष्नर ने दिए निर्देश

शहडोल (मो.शब्बीर बयूरो चीफ शहडोल)- कमिष्नर शहडोल संभाग श्री नरेष पाल ने लंबित पेंषन प्रकरणों एवं अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता के साथ करने के निर्देष विभागीय अधिकारियों को दिए है। कमिष्नर ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देषित करते हुए कहा है कि अनुकंपा नियुक्ति एवं पेंषन प्रकरणो के निराकरण के लिये शासन स्तर से सतत पत्र व्यवहार किया जाएं तथा अनुकंपा नियुक्ति और पेंषन प्रकरणों का निराकरण सुनिष्चित किया जाएं। कमिष्नर ने निर्देष दिए है कि शहडोल संभाग मंे अनुकंपा नियुक्ति एवं पेंषन प्रकरणों के निराकरण को सभी विभागीय अधिकारी प्राथमिकता दें। कमिष्नर शहडोल संभाग श्री नरेष पाल ने आज समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक मे विभागीय अधिकारियों को निर्देषित कर रहे थें। बैठक में कमिष्नर ने अधिकारियेां केा निर्देषित करते हुए कहा कि शासन द्वारा चलाएं जा रहे अभियानों का तेजी से क्रियान्वयन सुनिष्चित कराएं और पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलना सुनिष्चित करें। कमिष्नर ने कहा कि गरीब और कमजोर तबके के लोगों को उनके लिए संचालित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए।
बैठक में मेडिकल काॅलेज शहडोल की व्यवस्थाओं पर चर्चा करते हुए कमिष्नर ने निर्देष दिए कि मेडिकल काॅलेज मंे दूर संचार सुविधाओं का विस्तार किया जाएं। मेडिकल काॅलेज क्षेत्र में दूर संचार की नेटवर्किंग बढाया जाएं। बैठक में मेडिकल काॅलेज में विद्युत व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिये कमिष्नर ने डबल फीडर की सुविधा के लिये शीघ्र प्रक्कलन तैयार कर शासन को प्रेषित करने के निर्देष विद्युत विभाग के अधिकारियो को दिए। कमिष्नर ने न्यू बस स्टैण्ड से मेडिकल काॅलेज तक सड़क सुधार कार्य की प्रगति की जानकारी ली तथा निर्देष दिए कि न्यू बस स्टैण्ड से मेडिकल काॅलेज तक आवागमन सुगम हो इसके लिए सड़क मरम्मत के कार्य को शीघ्र पूर्ण किया जाएं। बैठक में कमिष्नर ने मेडिकल काॅलेज तथा जिला चिकित्सालय में समुचित साफ-सफाई रखने के निर्देष देते हुए कहा कि मेडिकल काॅलेज और जिला चिकित्सालय शहडोल की साफ-सफाई की सतत माॅनिटरिंग की जाएं तथा शहडोल ंसभाग के अन्य स्वास्थ्य केन्द्रो, उप स्वास्थ्य केन्द्रो में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिष्चित की जाए। कमिष्नर ने संयुक्त संचालक नगरीय प्रषासन को निर्देष दिए है कि वे संभाग के सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को निर्देष देे कि शहडोल संभाग के सभी स्वास्थ्य केन्द्र, उप स्वास्थ्य केन्द्र स्वच्छ और सुंदर हो, स्वास्थ्य केन्द्रों में सतत साफ सफाई हो इसकी व्यवस्था सुनिष्चित कराएं। बैठक में कमिष्नर ने स्कूलों में षिक्षण कार्य के लिये शासन से प्राप्त निर्देषो का अक्षरसः पालन कराना सुनिष्चित कराएं। बैठक में कमिष्नर द्वारा वनाधिकार पत्रों के वितरण की प्रगति पर भी चर्चा की गई।
बैठक मे डीन मेडिकल काॅलेज डाॅ. मिलिंद षिरालकर, उपायुक्त राजस्व श्री डीपी वर्मन, संयुक्त संचालक षिक्षा श्री सहदेव मरावी, उपायुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग श्री जगदीष सरवटे, संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास श्री बीएल प्रजापति, जिला आयुष अधिकारी श्रीमती हेमलता सिंह एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।