शहडोल (मो.शब्बीर ब्यूरो चीफ शहडोल)- कलेक्टर डाॅ0 सतेन्द्र सिंह द्वारा आज कलेक्ट्रेट में दुर्गा उत्सव प्रबंधन के संबंध मंे आपदा प्रबंधन समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्रीदुर्गा उत्सव प्रबंधन के मद्देनजर आपदा प्रबंधन समिति की बैठक सम्पन्न सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, अपर कलेक्टर श्री अर्पित वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 राजेष पाण्डेय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर श्री धर्मेन्द्र मिश्रा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री अमित तिवारी, प्लाटून कमाण्डर श्री केामल सिंह, समाजसेवी श्री कमल प्रपात सिंह, श्री सूर्यकांत मिश्रा, श्री संतोष लोहानी सहित अन्य अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।
कलेक्टर ने कहा कि राज्य शासन द्वारा दुर्गा उत्सव को लेकर दिषा-निर्देष जारी किए है इसके अंतर्गत दुर्गा पूजा की मूर्ति 6 फिट से ज्यादा न हो। साथ ही 10 फिट लम्बा एवं 10 फिट चैड़ा पंडाल ही लगाया जायें एवं गरबा, डी0जे0 आदि पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है। 10 से अधिक व्यक्तियों की भीड़ इकठ्ठी न हो। जिला प्रषासन से अनुमति लेने के पष्चात भी 100 से ज्यादा लोग इकठ्ठे न हो तथा रात्रि 08.00 बजे के बाद दवाईयों एवं जलपान की दुकान को छोड़कर कोई दुकान न खोली जायें। कलेक्टर ने नगर पालिका अधिकारी को निर्देषित किया कि मूर्ति विसर्जन के बिन्दु तय कर लिए जायें। साथ ही चलित मोबाइल यूनिट प्रतिबंध संग्रहण रथ बनाएं एवं मूर्ति विर्सजन स्थापना स्थान से सीधे विसर्जन स्थान तक ले जाने की व्यवस्था की जायें, इसके लिए लिफ्टर ट्राॅली का प्रयोग किया जायें। बडी मूर्तियों के लिए साफ-सुथरी, सेनेटाइज कराकर 407 वाहन का प्रयोग किया जायें। विसर्जन स्थल पर प्रकाष एवं सुरक्षा बेहतर इंतजाम किए जायें।
बैठक में कलेक्टर ने अपर कलेक्टर को निर्देषित किया कि जिले के दुर्गा समिति संचालको, डी0जे0 संचालको एवं पंडाल संचालको की बैठक लेकर शासन के दिषा-निर्देषों से अवगत कराना सुनिष्चित करें।