अर्जुनी – ( रूपेश वर्मा) एनएचएम कर्मचारी संघ ने जिला बलौदा बाजार में 16 कर्मचारियों के बर्खास्तगी के आदेश से आक्रोशित होकर जिले में कार्यरत लगभग 308 कर्मचारियों ने सामूहिक इस्तीफा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बलौदाबाजार को सौंपी.
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ जो कि अपनी नियमितीकरण की लंबित मांगों को लेकर दिनांक19सितंबर 2020 सेअनिश्चितकालीन आंदोलन पर हैं किंतु आज दिनांक तक सरकार की तरफ से कोई भी सकारात्मक पहल नहीं की गई और नहीं चर्चा हेतु संघ के पदाधिकारियों को बुलाया गया बल्कि सरकार द्वारा दमनात्मक कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई जिसके फलस्वरूप कई जिलों में कर्मचारियों की सेवा समाप्ति का आदेश निकाला गया है जिसके विरोध में सभी हड़ताली कर्मचारियों द्वारा अपने-अपने जिलों में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सामूहिक त्यागपत्र सौंपी गई। संघ का कहना है कि हम जनता के अहित नहीं चाहते हैं एवं जनहित में सरकार को हड़ताल में रहने के साथ बिना वेतन के स्वयं सेवी के रूप में कार्य करने हेतु अनुमति हेतु निवेदन किया गया था जिसे सरकार द्वारा ठुकरा दिया गया। संघ का कहना है कि एक तरफ सरकार हमे कोरोना योद्धा कहती है तो दूसरी तरफ कोरोना योद्धा के सम्मान में बर्खास्तगी का उपहार दिया जा रहा है। जब तक सरकार संघ की मांग को पूरा नहीं करती हड़ताल जारी रहेगी। इस लॉक डाउन में वेबिनार या गूगल मीट की माध्यम से हड़ताल जारी रहेगी।
संघ के प्रदेशाध्यक्ष हेमंत सिन्हा, जिलाध्यक्ष दिनेश सिंह, हॉस्पिटल कंसल्टेंट स्वाति यदु, ममता बंजारे, स्वेता, सुजाता पाण्डेय, बी पी एम विकास जायसवाल,सिमांशु बिजौरा, डोमन मानिकपुरी, हेतराम कुर्रे, राजेश डहरिया समस्त लेखा प्रबंधक, डाटा प्रबंधक, पी ए डी ए, स्टॉफ नर्स, आयुष डॉक्टर एवं समस्त संविदा कर्मचारी उपस्थिति मे दिया गया.
फोटो 1. मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी को इस्तीफा सौपतें संघ के पदाधिकारियों द्वारा।
फोटो 2. दशहरा मैदान में मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल में बैठे कर्मचारी ।
फोटो 3. सौपे गए इस्तीफे की कॉपी।